होम / देश / दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को इन विभागों की मिली जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को इन विभागों की मिली जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 1, 2023, 7:43 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को इन विभागों की मिली जिम्मेदारी, नोटिफिकेशन जारी

Delhi Politics

India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Politics: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कद अब बढ़ा दिया गया है। शिक्षा मंत्री आतिशी को वित्त, योजना और राजस्व विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिसे लेकर अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। ये तीनों विभाग पहले मंत्री कैलाश गहलोत के पास थे। दिल्ली मंत्रिमंडल में आतिशी एकमात्र महिला सदस्य हैं। आतिशी के पास अब इस अतिरिक्त प्रभार के बाद 12 विभागों का जिम्मा बढ़ा दिया गया है। जो कि सभी मंत्रियों में सर्वाधिक है। एक अधिकारी ने इसे लेकर जानकारी दी कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार (वीके) सक्सेना ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सरकार के पास फाइल लौट आई है।

किस मंत्री के पास कौन सा विभाग?

  • सौरभ भारद्वाज- जल, स्वास्थ्य, शहरी विकास, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, सतर्कता, उद्योग, सेवाएं
  • इमरान हुसैन– चुनाव और खाद्य एवं आपूर्ति
  • गोपाल राय– पर्यावरण, विकास, वन्य तथा जंतु विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग
  • राज कुमार आनंद– अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, गुरुद्वारा चुनाव, समाज कल्याण, भूमि एवं भवन, सहकारिता, रोजगाह, श्रम
  • कैलाश गहलोत– विधि न्याय एवं विधायी कार्य, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रोद्योगिकी, गृह
  • आतिशी- ऊर्जा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, कला-संस्कृति एवं भाषा, लोक निर्माण विभाग, उच्च शिक्षा, पर्यटन, जन संपर्क विभाग, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, वित्त, राजस्व, योजना एवं अन्य विभाग जो कि किसी दूसरे मंत्री को आवंटित नहीं हैं।

मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर विवाद

बता दें कि गुरुवार, 29 जून को मंत्रिमंडल में फेरबदल के मुद्दे को लेकर विवाद पैदा हो गया था। जब सरकारी अधिकारियों ने इस बात का दावा किया था कि चार दिन से संबंधित फाइल उपराज्यपाल के पास है। मगर इस आरोप से उपराज्यपाल कार्यालय ने इंकार कर दिया। मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने गिरफ्तारी के बाद अपने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। आतिशी और सौरभ भारद्वाज को उनके इस्तीफे के बाद एक साथ मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।

Also Read: Maharashtra:महाराष्ट्र के नासिक में कार और जीप की हुई टक्कर, 4 की हुई मौत 9 घायल 

Tags:

AtishiAtishi Marlenadelhi newsDelhi politicsDelhi Politics News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT