India News (इंडिया न्यूज़), Wrestler Protest, नई दिल्ली: WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार, 17 जून को एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया कि नाबालिग खिलाड़ी के परिवार को धमकाया गया है। उनकी धमकी के बाद ही नाबालिग खिलाड़ी ने अपना बयान बदला है।साक्षी मलिक के इस बयान के बाद नाबालिग पहलवान के पिता ने बीते दिन रविवार को कहा है कि उनके परिवार को कोई धमकी नहीं मिली है।
बता दें कि नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह पर इससे पहले यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। लेकिन बाद में उसने अपने बयान बदल दिए। साक्षी और उनके पति सत्यव्रत के बयान के बाद नाबालिग के पिता ने यह प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, साक्षी मलिक और उनके पति वीडियो में बृजभूषण पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस बात का दावा करते हैं कि नाबालिग पहलवान के परिवार पर धमकी देकर बयान बदलने का दबाव बनाया गया है।
हालांकि नाबालिग के पिता ने एक न्यूज चैनल को बताया था कि उनकी बेटी को बयान बदलने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा था कि पहलवान साक्षी मलिक के दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है। हालांकी साक्षी ने इस बात दावा किया था कि नाबालिग पहलवान ने पहले पुलिस के सामने धारा 161 के अंतर्गत, और बाद में मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के खिलाफ बयान दर्ज कराए थे। साक्षी ने कहा कि नाबालिग खिलाड़ी ने कथित बयान को उनके परिवार के ऊपर बनाए जा रहे दवाब के कारण बदला है।
Also Read: दिल्ली में राहत वाली बारिश, असम में रेड अलर्ट जारी, जानें दूसरे राज्यों का हाल
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र…
SEC Summons Adani: अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को कथित 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर…