संबंधित खबरें
10 आतंकी और ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत के 60 घंटे; जानिए भारत के उस काले दिन की पूरी दास्तान
भारत में संविधान दिवस क्यों मनाया जाता हैं? जानिए इतिहास और इससे जुड़ी खास बातें
महायुति में सब ठीक नहीं! BJP ने अजित पवार के साथ मिलकर चली ऐसी चाल, फिर CM बनने का सपना देख रहे एकनाथ शिंदे हुए चारों खाने चित
बढ़ते प्रदूषण की वजह से Delhi NCR के स्कूल चलेंगे हाइब्रिड मोड पर, SC ने नियमों में ढील देने से कर दिया इनकार
केंद्रीय मंत्रिमंडल के इन फैसलों से आपके जीवन में आने वाला है ये बड़ा बदलाव, जान लीजिए वरना कहीं पछताना न पड़ जाए
BJP से आए इस नेता ने महाराष्ट्र में कांग्रेस का किया ‘बेड़ा गर्क’, इनकी वजह से पार्टी छोड़ गए कई दिग्गज नेता, आखिर कैसे बन गए राहुल के खास?
Bharat Jodo Yatra in MP: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. बीजेपी के नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पहले कांग्रेसी खुद को जोड़ लें. कृषि मंत्री की बात पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेता और विधायक कुणाल चौधरी ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. कुणाल चौधरी ने कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने वनवास के दौरान दलित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम किया था. उसी तरह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से दलितों शोषित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम कर रहे हैं.
बीजेपी के नेता व कृषि मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को खंडवा में एक बयान देते हुए कहा था कि राहुल गांधी को पहले कांग्रेस को जोड़ना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस के विधायक ही कांग्रेसी छोड़कर यहां वहां भाग रहे हैं. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा का कोई मतलब नहीं रह जाता.
#खंडवा में @INCMP विधायक @KunalChoudhary_ बोले जिस तरह से #भगवान #राम ने वनवास के दौरान दलित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम किया था। उसी तरह @RahulGandhi भी #BharatJodoYatra के माध्यम से दलितों शोषित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। @ABPNews pic.twitter.com/sWNLP7oPBR
— Shaikh Shakeel (@ShaikhShakeel07) October 30, 2022
बीजेपी नेता की इसी बात पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेता और कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी ने जवाब में राहुल गांधी की तुलना तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि भगवान राम ने भी पदयात्रा निकालने का काम किया था. भगवान राम अयोध्या से निकले और सरयू नदी को पार किया, वनवास की ओर गए और जब जंगल से निकल कर आए तब वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनकर आए. कुणाल चौधरी ने कहा कि यही काम भगवान राम ने किया था कि, उस समय के वंचितों को चाहे शबरी के झूठे बेर हों, उसे खाने का काम किया. चाहे केवट को गले लगाने का काम किया हो, चाहे इस देश में अलग-अलग लोगों को एकत्रित करने का काम किया हो. आज राहुल गांधी भी इस देश में घृणा और नफरत को मिटाने वंचितों को एक साथ इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं. सभी लोग इकट्ठा होंगे और राहुल गांधी जी के साथ जुड़ेंगे.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.