संबंधित खबरें
कैसे ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले शख्स ने संभाली दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी की बागडोर , पूरी दुनिया में होती है Manmohan Singh के उदार नीतियों की सराहना
श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनते ही एम्स पहुंची Priyanka Gandhi, सामने आया सबसे पहला वीडियो
कैसे एक बजट से मनमोहन सिंह ने बचा लिया था देश! इस तरह Manmohan Singh की हुई थी राजनीति में एंट्री
कांग्रेस ने फिर किया वही पुराना वाला कांड? जब BJP ने दिखाई औकात तो अपना सिर पकड़कर नोचने लगे राहुल गांधी!
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती
कांग्रेस को किसने दिया नया जीवन? CWC की मीटिंग में हुआ चौंकाने वाला फैसला, इन 2 प्रस्तावों को किया गया पास
Bharat Jodo Yatra in MP: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग जारी है. बीजेपी के नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पहले कांग्रेसी खुद को जोड़ लें. कृषि मंत्री की बात पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेता और विधायक कुणाल चौधरी ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. कुणाल चौधरी ने कहा कि जिस तरह से भगवान राम ने वनवास के दौरान दलित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम किया था. उसी तरह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से दलितों शोषित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम कर रहे हैं.
बीजेपी के नेता व कृषि मंत्री कमल पटेल ने शनिवार को खंडवा में एक बयान देते हुए कहा था कि राहुल गांधी को पहले कांग्रेस को जोड़ना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस के विधायक ही कांग्रेसी छोड़कर यहां वहां भाग रहे हैं. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा का कोई मतलब नहीं रह जाता.
#खंडवा में @INCMP विधायक @KunalChoudhary_ बोले जिस तरह से #भगवान #राम ने वनवास के दौरान दलित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम किया था। उसी तरह @RahulGandhi भी #BharatJodoYatra के माध्यम से दलितों शोषित शोषित और वंचितों को जोड़ने का काम कर रहे हैं। @ABPNews pic.twitter.com/sWNLP7oPBR
— Shaikh Shakeel (@ShaikhShakeel07) October 30, 2022
बीजेपी नेता की इसी बात पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेता और कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी ने जवाब में राहुल गांधी की तुलना तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि भगवान राम ने भी पदयात्रा निकालने का काम किया था. भगवान राम अयोध्या से निकले और सरयू नदी को पार किया, वनवास की ओर गए और जब जंगल से निकल कर आए तब वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनकर आए. कुणाल चौधरी ने कहा कि यही काम भगवान राम ने किया था कि, उस समय के वंचितों को चाहे शबरी के झूठे बेर हों, उसे खाने का काम किया. चाहे केवट को गले लगाने का काम किया हो, चाहे इस देश में अलग-अलग लोगों को एकत्रित करने का काम किया हो. आज राहुल गांधी भी इस देश में घृणा और नफरत को मिटाने वंचितों को एक साथ इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं. सभी लोग इकट्ठा होंगे और राहुल गांधी जी के साथ जुड़ेंगे.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.