होम / देश / Mob Attack On Bihar Police : बिहार में पुलिसकर्मी की हत्या, थाने में आग लगाई, हथियार लूटे

Mob Attack On Bihar Police : बिहार में पुलिसकर्मी की हत्या, थाने में आग लगाई, हथियार लूटे

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : March 20, 2022, 1:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Mob Attack On Bihar Police : बिहार में पुलिसकर्मी की हत्या, थाने में आग लगाई, हथियार लूटे

Mob Attack On Bihar Police

Mob Attack On Bihar Police

इंडिया न्यूज, पटना:

Mob Attack On Bihar Police बिहार में भीड़ ने हमला कर एक पुलिसवाले को मार डाला। वारदात पश्चिम चंपारण के बलथर थानांतर्गत आर्यानगर में कल हुई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 42 वर्षीय अनिरुद्ध प्रसाद यादव नाम के शख्स की हिरासत में हुई मौत से गुस्साई भीड़ ने पुलिस हवलदार को कुचलकर मार डाला।

मारे गए हवलदार रामजतन राय पुरुषोतमपुर थाने में तैनात थे। उनकी उम्र 50 वर्षीय थी। पुलिस का आरोप है कि भीड़ ने रामजतन के सिर पर गोली मारी है। भीड़ ने थाने में आग लगा दी और हथियार लूट लिए। थाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। एक भी दस्तावेज सेफ नहीं बचा है। भीड़ ने पुलिस के आवासीय परिसर में घुसकर भी आगजनी की।

Also Read : Bihar News धमाकों से दहला भागलपुर का नवगछिया, 21 सिलेंडरों में विस्फोट

आग के हवाले कीं, अब भी तनाव, इलाका छाबनी में तब्दील

रिपोर्टों के अनुसार आज भी इलाके में तनाव है। बलथर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जगह पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा खुद बलथर में कैंपिंग कर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर से 35 किमी दूर कल दोपहर में पुलिस हिरासत में अनिरुद्ध यादव की मौत हो गई। पुलिस ने मधुमक्खी का काटना अनिरुद्ध की मौत का कारण बताया। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस पर फूटा। उन्होंने पुलिस के दो इंसास रायफल लूट लिए और दमकल सहित करीब आधा दर्जन गाड़ियों को आग लगा दी। हमले में करीब आधार दर्ज पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।

जानिए कैसे बढ़ा विवाद

Mob Attack On Bihar Police

आर्यनगर में होली के दिन परसों डीजे पर गीत लगाकर लोग नाच गान कर रहे थे। इसी दौरान बलथर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने डीजे को बंद करवा दिया। इसके बाद पुलिस डीजे संचालक अनिरुद्ध प्रसाद यादव को हिरासत में लेकर थाने चली गई। थोड़ी देर बाद पुलिस अफसर अनिरुद्ध के साथ ग्रामीण चिकित्सक के यहां पहुंचे जहां चिकित्सक ने अनिरुद्ध को मृत घोषित कर दिया।

जब पुलिस अनिरुद्ध को लेकर चिकित्सक के पास से ले जाने लगी तभी मौत की सूचना ग्रामीणों को मिल गई और उन लोगों ने पुलिस टीम को चिकित्सक के पास ही घेर लिया। किसी तरह पुलिस टीम बचकर थाने पहुंची। लोकल चैकीदार से अनिरुद्ध के परिवार का पहले से विवाद था। परिजनों का कहना था कि चैकी दार के इशारे पर अनिरुद्ध की पिटाई कर हत्या कर दी गई। इसी से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।

Also Read : Major Blast In Bhagalpur of Bihar : दो मंजिला मकान में जोरदार धमाका, 10 लोगों की मौत, कई जख्मी, आसपास के मकान जमींदोज

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

बिहारहमला

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT