India News (इंडिया न्यूज़), Modi Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज (बुधवार) केंद्रीय कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को देखते हुए कई फैसले लिए गए। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सरकार ने किसान हितैषी निर्णय लिया है।
- 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक मान्य
- न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय
जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी
केंद्रीय मंत्री ने कैबिनेट में लिए गए फैसले को ब्रीफ करते हुए बताया कि सरकार ने किसानों को खाद में सब्सिडी देते रहने की फैसला लिया है। साथ हीं खाद की कीमतों पर किसी तरह का असर नहीं होने देने की बात कही गई है। उन्होंने बताया कि एनबीएस के तहत किसानों को खाद रिहायती दामों पर मिलते रहेंगे और यूरिया का एक भी पैसा नहीं बढ़ाए जाएंगे।
इसके साथ ही इस बैठक में कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को शामिल करने की मंजूरी दी गई है। जिससे उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की जनता को लाभ होगा।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई कीमत
अनुराग ठाकुर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई कीमत का असर देश के किसानों पर नहीं पड़ने देने का फैसला लिया गया है। साथ ही रबी सत्र के लिए न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यूरिया के दामों पर बिना किसी बढ़ोतरी के Mop 45 रुपए प्रति बोरी दी जाएगी।
सब्सिडी को लेकर दी जानकारी
अनुराग सिंह ठाकुर ने रबी सीजन के लिए मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह 1 अक्टूबर 2023 से 31 मार्च 2024 तक मान्य होगी। जिसके तहत नाइट्रोजन 47.2 रुपये प्रति किलो, फास्फोरस 20.82 रुपये प्रति किलो, पोटाश सब्सिडी 2.38 रुपये प्रति किलो के दर से दी जाएगी। वहीं सल्फर सब्सिडी 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। डीएपी पर सब्सिडी 4500 रुपये प्रति टन मिलता रहेगा। जिसके मुताबिक डीएपी पुरानी दर के अनुसार 1350 रुपये प्रति बोरी मिलता रहेगा। एनपीके 1470 रुपये प्रति बोरी की कीमत पर दी जाएगी।
Also Read:
- Rahul Gandhi Satya Pal Malik Interview: राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक का लिया इंटरव्यू, इन मुद्दों पर किया सवाल
- Maharastra Politics : कांग्रेस के बड़े नेता ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान, अब बेटी लड़ेगी चुनाव
- Rajasthan Election 2023: महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए सीएम गहलोत का नया दांव, किए कई वादे