By: Kunika Katiyar
• LAST UPDATED : December 18, 2024, 3:59 pm ISTसंबंधित खबरें
'संभल हिंसा में मारे गए मुसलमानों को शहीद का दर्जा'?, पाकिस्तान तक पहुंची बात तो पीछे पड़ गए CM Yogi के सिंघम, अब मिलेगी ऐसी सजा
पाकिस्तान के रास्ते चीन ने भेजा 'मौत का शैतान', देखते ही मर गए 16 लोग, क्यों छुपा कर रखी गई 2025 की सबसे डरावनी खबर?
Rinku Singh से कितनी गरीब हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? सगाई रूमर्स के बीच सामने आई नेटवर्थ, फटी रह जाएंगी आखें
लालू के सामने ही दो फाड़ होगा राजद! पावर को लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच देखने को मिला सिर फुटव्वल
RG Kar Medical College Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज आएगा फैसला, जानिए अबतक कितने लोगों को CBI कर चुकी है गिरफ्तार
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
India News (इंडिया न्यूज),Congress Demands Resignation: राज्यसभा में संविधान चर्चा के दौरान ग्रह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए बयान पर कांग्रेस पार्टी हमलावर. संसद में चर्चा के दौरान अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर टिप्पिड़ी की जिसके बाद कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा उप नेता मलिका अर्जुन खड़गे ने बीजेपी और अमित शाह पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और इस्तीफ़े की रखी मांग।
संसद सत्र में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है इसी बीच संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर को लेकर विवाद शुरू हो गया. कांग्रेस ने अपने प्रदेश इकाइयो को राज्य भवन घेराव करने और अंबेडकर के अपमान को लेकर देश व्यापी प्रदर्शन करने का आदेश किया जारी. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस के प्रदेश इकाइयो को प्रदर्शन करने आदेश दिया.
डिप्टी सीएम ने किया ऐलान, UP के विधायकों को मिलेगी ये फ्री सुविधा
राज्यसभा में संविधान चर्चा के दौरान देश के ग्रह मंत्री अमित शाह में अंबेडकर पर टिप्पीड़ी की और कहा की कांग्रेस जितना अंबेडकर- अंबेडकर करती है इतना अगर भगवान का नाम लेती तो स्वर्ग मिल जाता सात जन्मो तक जिसके बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसदो ने इस बयान को बड़ा मुद्दा बनाया. कांग्रेस अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे जो दलित नेता है उन्होंने इसे अंबेडकर का अपमान बना कर सरकार पर निशाना साधा. सूत्रो के मुताबिक कांग्रेस को लगता है की यह बड़ा मुद्दा है और इसे लेकर अंदर खाने रणनीति को लेकर मंथन शुरू हो चुका है, खड़ग के बयान के बाद कांग्रेस ने अपने दलित सांसदो को इस मुद्दे को उठाने और भुनाने का निर्देश दिया गया. कांग्रेस लोकसभा सांसद कुमारी सेलजा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया और कहा अमित शाह जी ने सदन में बाबासाहेब अंबेडकर जी का अपमान किया है. हमारे लिए संविधान ग्रंथ से कम नहीं है और बाबासाहेब भगवान से कम नहीं हैं. इसलिए गृह मंत्री पूरे देश से माफी मांगें।
संविधान को लेकर कांग्रेस लगातार लोकसभा चुनाव से सविधान को बदलने का आरोप लगाती आई है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पिछले कई महीनों से संविधान की किताब के साथ नजर आते है और सरकार को घेरते है.संसद में चर्चा के दौरान बीजेपी की एक गलती ने कांग्रेस को बड़ा मुद्दा दे दिया है. कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे के साथ देश व्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है वही देश में भीमराव अंबेडकर को लेकर जो भाव है उस तक पहुचने को लेकर भी रणनीति को तैयार किया है. आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी इसी मुद्दों को भुनाने और मोदी सरकार को घेरती नजर आएगी. कांग्रेस पार्टी को लगता है यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका फायदा कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिला था और मोदी सरकार को घरने का यह सबसे बड़ा मौका बन सकता है.
अभी एक फैशन हो गया है – आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
”आंबेडकर पर अमित शाह के पर्दाफाश से कांग्रेस अवाक रह गई, अगर उसे लगता है कि अपने सड़े हुए इकोसिस्टम से वो झूठ फैलाकर पाप मिटा लेंगे तो ये सबसे बड़ी गलती होगी”, कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां जहां गृह मंत्री अमित शाह को राज्यसभा में दिए गए एक बयान पर घेरने पर लगी हुई हैं वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मामले में एंट्री हो गई है. उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि लोग जानते हैं कि किस तरह कांग्रेस ने आंबेडकर जी का अपमान किया है. पीएम मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा,’भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बाबासाहेब संविधान निर्माता हैं, देश को दिशा देने वाले महापुरुष हैं। उनका अपमान, उनके निर्मित संविधान का अपमान देश नहीं सहेगा. गृह मंत्री माफी मांगें!
ग्रह मंत्री अमित शाह के दिमाग में जो मनु स्मृति और RSS की विचारधारा है वो दर्शाता है को वो आंबेडकर के संविधान को सम्मान नहीं करते हैं। हम इसकी भर्त्सना करते हैं। बाबा साहेब का अपमान ये देश नहीं बर्दाश्त करेगा। उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.