इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Modi Government Digital Strike on Pakistan : केंद्र सरकार ने मंगलवार को पाकिस्तान पर बड़ी डिजिटी स्ट्राइक करते हुए उनकी 2 वेबसाइट और 20 यूट्यूब चैनल बंद कर दिए हैं। ये चैनल पाकिस्तान से आपरेट किए जा रहे थे और भारत विरोधी प्रोपोगैंडा चला रहे थे। इसके अलावा देश विरोधी गतिविधियों का अंजाम भी दे रहे थे। 5 राज्यों में चुनाव से पहले सरकार की ओर से की गई यह बड़ी कार्रवाई है।
भारत सरकार ने 26 मई 2021 से नए इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नियम, 2021 लागू किए हैं। सरकार ने इन चैनलों और वेबसाइट्स को नए कळ नियम 16 की आपातकालीन शक्तियों के तहत यूट्यूब को बैन करने का आदेश दिया है। सरकार ने नए नियमों के इस मंशा के साथ तैयार किया था कि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग की घटनाओं को रोका जा सके। इनमें आतंकवादियों की भर्ती के लिए लालच देना, आपत्तिजनक कंटेंट का सकुर्लेशन, वित्तीय धोखाधड़ी, हिंसा को बढ़ावा देने जैसे कई मुद्दे शामिल थे। (Modi Government Digital Strike on Pakistan)
यूट्यूब कंटेट क्रिएटर और चैलन चलाने वालों के लिए गूगल की ओर से एक पॉलिसी बनाई गई है। इसकी जानकारी support.google.com पर है। इस पॉलिसी तहत यदि आप यूट्यूब चैनल्स से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आपका चैनल, यूट्यूब पर कमाई करने से जुड़ी पॉलिसी को फॉलो करता हो। इस पॉलिसी में यूट्यूब के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सर्विस की कंडीशन, कॉपीराइट और गूगल एडसेंस प्रोग्राम की पॉलिसी शामिल हैं। ये पॉलिसी उन लोगों पर लागू होती हैं जो ‘यूट्यूब पार्टनर कार्यक्रम’ में शामिल हैं या शामिल होना चाहते हैं। (Modi Government Digital Strike on Pakistan)
द नेकेड ट्रुथ, News24, 48 न्यूज, काल्पनिक, हिस्टोरिकल फैक्ट, द पंच लाइन, इंटरनेशनल वेब न्यूज, खालसा टीवी, पंजाब वायरल, नया पाकिस्तान ग्लोबल, कवर स्टोरी, गो ग्लोबल, तैयब हनीफ और जेन अली आफिशियल, ई-कॉमर्स, जुनैद हलीम आफिशियल।
बताया जा रहा है कि नया पाकिस्तान ग्रुप (NPG) के पास यूट्यूब चैनल्स का एक नेटवर्क है। इसके अलावा कुछ अन्य यूट्यूब चैनल भी हैं। इन चैनल्स के पास करीब 35 लाख सब्सक्राइबर और 55 करोड़ वीडियो व्यूज हैं। (Modi Government Digital Strike on Pakistan)
Also Read : Parliament Adjourned Sine Die संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र चुनावों…
Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार को आगामी 2025 के…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Government: हिमाचल प्रदेश सरकार करुणामूलक आधार पर रोजगार देने के…
UP Ration: भारतीय खाद्य निगम द्वारा राज्यों को भेजे गए कुल राशन में से 28%…
India News (इंडिया न्यूज), Early Warning System: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अब बादल…
India News (इंडिया न्यूज),Alwar: इस बार प्याज उत्पादक किसानों की किस्मत चमक गई है। आपको…