इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Modi Government Eight Years ): प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन आठ साल पहले वर्ष 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। वर्ष 2019 में दूसरी बार बीजेपी ने आम चुनाव जीता था जिसके के बाद मोदी प्रधानमंत्री चुने गए थे। 20 मई 2014 को संसद के सेंट्रल हॉल में बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया था। यही दिन है जब बतौर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पहली बार संसद पहुंचे थे। संसद भवन में प्रवेश करते समय उन्होंने संसद की सीढ़ियों पर झुककर माथा टेका था।
बैठक में पूर्व पीएम व बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि मोदी ने बड़ी कृपा की है, जो आज हम सबने यह दिन देखा। इस पर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत मां के बाद मेरी मां बीजेपी है और अपनी मां पर कोई बेटा पर कृपा कैसे कर सकता है। यह कहकर मोदी भी भावुक हो गए थे।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले दिन उनके साथ 45 मंत्रियों ने शपथ ली थी। सार्क देशों के प्रमुखों को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पीएम पद की शपथ लेने के तीन महीने बाद 24 सितंबर 2014 संयुक्त राष्टÑ असेंबली में भाषण के दौरान योग दिवस’ के लिए अपना सुझाव रखा था। इसके बाद 21 जून 2015 को मोदी द्वारा रखे गए योग दिवस के प्रस्ताव को 177 सदस्य देशों ने समर्थन दिया था जो एक रिकॉर्ड था। इसके बाद से ही पूरी दुनिया भर में पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आठ नवंबर, 2016 को रात आठ बजे देश में नोटबंदी की घोषणा की थी। इसके तहत पूरे देश में 1000 व 500 के नोट प्रतिबंधित कर दिए गए। नकली नोट छापने की रोक के अलावा नोटबंदी पर चार कारणों से पाबंदी लगाई गई थी। इसका मकसद ब्लैक मनी जब्त करना, पाकिस्तान से हो रही टेरर फंडिंग की जांच और भ्रष्टाचार को कम करना भी था। बता दें कि नेटबंदी का देश में विरोध भी हुआ था। लोगों को परिशानियों का सामना भी करना पड़ा था।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : यासीन मलिक को उम्रकैद, कश्मीर घाटी में बढ़ाई सुरक्षा, इन मामलों में है दोषी…
ये भी पढ़े : जेल में क्लर्क की नौकरी करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
Connect With Us:- Twitter Facebook
India News UP (इंडिया न्यूज़), Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला-2025 की शीर्ष समिति की सोलहवीं बैठक…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: राजद (राष्ट्रीय जनता दल) ने गृह मंत्री अमित शाह…
India News (इंडिया न्यूज),Congress leaders get notice from X:कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि उसके…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड का असर जारी है,…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में इस दिसंबर माह में असामान्य गर्मी…
Kanpur Viral News: प्रेमी ने लड़की को करीब सात घंटे तक नग्न रखा और उसे…