India News (इंडिया न्यूज़), Parliament: 20 जूलाई से शुरु हुआ मॉनसून सत्र लगातार मणिपुर हिंसा पर चर्चा पर है। आज भी संसद में चर्चा को लेकर विपक्ष हमलावार रहा। जिसके बाद सदन की कार्यवाही आज भी रद्ध कर दी घी। विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बोले। इसे लेकर विपक्षी दलों के नेता भी लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी प्रधानंमत्री पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम सदन में मणिपुर पर चर्चा के लिए आते हैं तो आसमान नहीं गिर जाएगा।
उन्होंने कहा, ” लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं, “…मामले की गंभीरता को देखते हुए अगर प्रधानमंत्री मणिपुर पर चर्चा के लिए सदन में आते हैं तो आसमान नहीं गिर जाएगा। इस मामले पर चर्चा दुनिया भर में हो रही है – यूरोप से लेकर अमेरिका और अन्य जगहों पर। यह अकेले गृह मंत्रालय का मामला नहीं है, बल्कि पूरे देश का मामला है। इसलिए, हम सुझाव दे रहे हैं कि पीएम खुद आएं…”
सदन से बाहार बोलने पर भड़के संसाद
वहीं 20 जूलाई को सत्र के पहले दिन पीएम मोदी द्वारा सदन से बाहार मणिपुर पर अपनी बात रखने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सवाल उठाया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जिस बात पर चर्चा सदन के अंदर करनी थी, वो उन्होंने बहार की है। उन्होंने आरोप लगाया था कि 77 दिनों की हिंसा पर पीेएम मात्र 36 सेकेड़ ही बोले।
उल्लेखनिया है कि मॉनसून सत्र के शुरु होने के बाद लगातार दोनो सदनों की कार्यवाही स्थगित हो रही है। विपक्ष सदन में मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री द्वारा विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। वहीं सत्त पक्ष इस मामले पर गृहमंत्री द्वारा अल्प चर्चा करने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़े-
- इंडोनेशिया में बड़ा नाव हादसा, 15 लोगों की मौत, बचाव अभियान तेज
- हाईकोर्ट ने यात्रा मार्ग की स्वच्छता संबंधी आदेश किए जारी, डीएम रुद्रप्रयाग से एक सप्ताह के भीतर मांगा जबाब