इंडिया न्यूज:
mother’s day kyu manaya jata hai: वैसे तो मां के लिए सभी दिन खास होते हैं लेकिन साल में एक दिन मई के दूसरे रविवार को पड़ने मदर्स डे यानी मातृ दिवस पर माताओं को जताकर और खास महसूस कराये जाने की परंपरा है। विभिन्न देशों में रहने वाले लोग इस उत्सव को अलग-अलग तरह से मनाते हैं साथ ही अपने देश के नियमों और कैलेंडर का अनुसरण इस प्यारे त्योहार को मनाने के लिये करते हैं। इस बार मदर्स डे (मातृ दिवस) कल 8 मई 2022 रविवार को है। आइए आज के लेख में जानते हैं क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कहां से हुई इस दिन की शुरुआत व अन्य जानकारियां।
यह भी पढ़ें : रविवार को भी कर सकते हैं LIC IPO में अप्लाई, बैंक अधिकारी संघ ने शाखाएं खोलने का किया विरोध
मदर्स डे के दिन लोग अपनी मां को खास महसूस कराते, उनके मातृत्व और प्यार को सम्मानित करने के उद्देश्य से बच्चे मदर्स डे मनाते हैं। पिछले कुछ दशकों में मां को समर्पित इस दिन को बहुत खास तरीके से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपनी मां के साथ समय बिताते हैं। उनके लिए गिफ्ट या कुछ सरप्राइज प्लान करते हैं। पार्टी का आयोजन करते हैं और मां को बधाई देते हैं उनके प्रति अपने प्यार और लगाव को जाहिर करते हैं।
चिट्ठी लिखें: आज कल सोशल मीडिया के दौर में लोग बधाई संदेश मैसेजिंग ऐप और फेसबुक पर भेजते हैं, लेकिन इस दिन आप पेपर पेन के सहारे अपनी भावनाएं मां तक पहुंचाएं। अपनी लिखावट से भावनाओं को व्यक्त करने का ये तरीका उन्हें जरूर पसंद आएगा। क्योंकि लेटर पढ़ने में और मैसेज पढ़ने में बहुत फर्क होता है। आज भी जब कोई किसी को लेटर लिखता है और उसका महत्व ईमेल या मैसेज से ज्यादा होता है।
मां की पसंद का खाना: आमतौर पर पूरा दिन किचन में बिताने वाली मां को इस दिन किचन से दूर रखें। उन्हें रेस्ट करने दें। आप उन्हें सरप्राइज करने के लिए इस दिन खुद किचन का रुख कर लें। वैसे तो मां सबसे पहले जागती हैं, लेकिन इस बार आप उनसे पहले उठने की कोशिश करें और उनका फेवरेट ब्रेकफास्ट तैयार करें। ताकि जब वह सुबह उठें तो सरप्राइज हो जाएं और हां ये सब देखकर उनके चेहरे पर जो स्माइल आएगी वह आप महंगा तोहफा देकर भी नहीं ला पाएंगे।
शाम को घुमाने ले जाएं: इस गर्मी के मौसम में दोपहर में निकलना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। ऐसे में शाम को अपनी मां के साथ किसी पार्क या मॉल में घुमने के लिए जाएं। उनको शॉपिंग कराएं। इसके अलावा आप सरप्राइज डिनर भी प्लान कर सकते हैं। ये आइडिया भी बेस्ट है उनके दिन को खास बनाने के लिए।
पुरानी यादों में खो जाएं: ये दिन मां को धन्यवाद कहने का है। उन्होंने जो कुछ हमारे लिए किया है उसे रिकॉल करने का दिन है। मतलब दोबारा याद करने का दिन है। मां के साथ बैठकर अपने बचपन की कुछ बातें सुनें। अपनी शरारतों के बारे में, मां के प्यार और दुलार के किस्से, लाड़ और पुचकार के किस्से, सभी सुनकर उन्हें अपने पुराने दिनों में ले जाएं। कुछ उनकी पर्सनल बातें भी जानें जैसे, स्कूल टाइम में बेस्ट फ्रेंड कौन थी वगैरह, उनके बारे में पूछें. इसके अलावा मां के साथ इंडोर गेम खेल सकते हैं, जैसे लूडो, चेस, आदि।
Mother’s Day Tomorrow 2022
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Incident इंदौर मेें बिल्डिंग में आग लगने से 7 लोग जिंदा जले
यह भी पढ़ें: Cyclone Update जवाद की चेतावनी के चलते आंध्र, ओडिशा और बंगाल में अलर्ट
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…