Mouth Freshener: माउथ फ्रेशनर खाने से 5 लोगों को हुई खून की उल्टी, दो की हालत गंभीर

India News (इंडिया न्यूज), Mouth Freshener: गुरुग्राम के एक कैफे से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर का सेवन करना कुछ लोगों को बेहद कष्टकारी लगा। भोजन के बाद पांच लोगों ने माउथ फ्रेशनर पी लिया और उसके बाद उन्हें खून की उल्टियां होने लगीं। इसके अलावा इन लोगों को मुंह में जलन की भी शिकायत थी। इन सभी पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर कैफे मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अंकित कुमार अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 90 में लाफोरस्टा कैफे में थे। अंकित कुमार ने कैफे के अंदर से एक वीडियो रिकॉर्ड किया है, जिसमें उनकी पत्नी और उनके सभी दोस्त दर्द और परेशानी के कारण रोते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। एक आदमी कैफे के फर्श पर उल्टी कर रहा है और एक महिला उसके मुंह में बर्फ डालती है और बार-बार कहती है कि, “यह जल रहा है।”

ALSO READ: Delhi: वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल की गिरी छत, वीडियो हुआ वायरल 

शख्स ने पुलिस बुलाने की थी अपील

इसके बाद कुमार कहते हैं, “हमें नहीं पता कि उन्होंने (माउथ फ्रेशनर में) क्या मिलाया है। यहां सभी को उल्टियां हो रही हैं। उनकी जीभ पर कटे के निशान हैं। उनका मुंह जल रहा है। पता नहीं उनमें किस तरह का जहर है।” हमें दिया।” एसिड दिया गया है।” इसके बाद वह कैफे में मौजूद लोगों से पुलिस को बुलाने के लिए कहता है।

खून की हुई उल्टी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ितों को सबसे पहले मुंह में जलन महसूस हुई और उल्टी होने लगी। कुछ ही देर में उसे खून की उल्टियां होने लगीं। पानी से मुंह धोने के बावजूद उसे कोई मदद नहीं मिली।

ALSO READ:  क्रिकेट छोड़ कंचे खेलता दिखा स्टार बल्लेबाज, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

48 minutes ago