India News (इंडिया न्यूज), MP Assembly Election 2023: साल के अंत में होने वाली MP Assembly Election 2023 को लेकर तैयारी तेज हो गई है। 230 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मतदान और मतदानों की गिनती की तारीख भी तय कर दी है। वहीं नेताओं का बयानबाजी भी चरम पर है। इसी बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा दावा किया है।
उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सीएम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर गठजोड़ करना चाहते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये कैसे होगा। वहीं दिग्विजय सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तारीफ में पूल बांधते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि आखिर कमलनाथ ने ऐसा शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया। बता दें कि कुछ दिनों पहले कमलनाथ ने अखिलेश यादव को लेकर किए गए सवाल में कहा था कि छोड़िए अखिलेश-वखिलेश को। जिसके बाद दोनों पार्टियों के बीच टेंशन का माहौल बन गया।
इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैने कमलनाथ जी को 230 सीटों में से चार सीट छोड़ने की सलाह दी थी। वहीं सपा 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारना चाहती थी। वहीं विपक्षी गठबंधन में पड़ रहे दरार को लेकर कहा कि मुझे पता है कि अखिलेश यादव बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। वहीं अखिलेश यादव ने कुछ दिनों पहले बयान दिया था कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान साथ लड़ने की सहमति बनी लेकिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के दौरान एक भी सीट नहीं दिए गए।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…