होम / MP Budget 2023 : शिवराज सरकार का बजट पेश, जानिए प्रमुख घोषणाएं

MP Budget 2023 : शिवराज सरकार का बजट पेश, जानिए प्रमुख घोषणाएं

Suman Saurabh • LAST UPDATED : March 1, 2023, 2:06 pm IST

MP Budget 2023 : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट पेश कर दी है। इस दौरान एमपी के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश के लिए कई प्रमुख घोषणाएं की हैं। इसमें महिलाओं, किसानों, बालिकाओें, युवाओँ समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओँ के लिए सरकार की ओर से प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। कुछ घोषणाएं ऐसी है जिससे प्रदेश की तस्‍वीर बदलने का प्रयास किया है। इसमें रोजगार से लेकर खेल को शामिल किया गया है। फूलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा 900 सीएम राइज स्‍कूल खोलने और 1700 नए शिक्षक की भर्ती की जाएगी। इसके अलावे इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रावधान किया है।

यह प्रमुख घोषणाएं

महिला स्‍वसहायता के लिए 660 करोड़।

कृषि उपार्जन योजना के तहत 1000 करोड़।

दो साल में 17000 नए शिक्षक की भर्ती।

किसान कल्‍याण योजना के लिए 3200 करोड़ खर्ज किये जाएगें।

किसानों को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मप्र मिलेट मिशन के लिए 1000 करोड़ खर्च करने का एलान। 

एमपी के बच्चों के भविष्य़ को देखते हुए सरकार ने  900 सीएम राइस स्‍कूल खोलने का फैसला लिया है। 

खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खेल विभाग में 738 करोड़ खर्च करने की घोषणा की है।

मुख्‍यमंतत्री कौशल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये राशि खर्च किये जाएगें।

बालिकाओं के लिए लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत 929 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 10182 करोड़, मुख्य रूप से सड़कों पर किये जाएगें खर्च।

सिंचाई परियोजना 11500 करोड़ का प्रावधान। 

घुमंतु जाति रोजगार योजना के 252 करोड़ रुपये की घोषणा।

हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव।

स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आयुष के 200 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शीघ्र शुरू किए जाएंगे।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएगी।

मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया ।

दिव्यांग बुजुर्ग के लिए 3986 करोड़ का बजट का एलान ।

प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड रुपए का बजट का प्रावधान किया गया।

स्‍पोटर्स टूरिज्‍म को बढ़ावा देने की घोषणा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Bengaluru Weather: बेंगलुरु में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार- indianews
Viral Video: चेन्नई में अपार्टमेंट की छत पर फंसी बच्ची, लोगों ने ऐसे बचाई जान- indianews
Imran Khan को मिली बॉलीवुड में वापसी, इस कॉमेडी फिल्म में आ सकते हैं नजर -Indianews
आलिया-रणबीर से ऋतिक-सबा तक, सितारों से सजे डिनर का जायजा लेने पहुंचे ये सेलेब्स -Indianews
Aaj Ka Panchang:​​ आज सोमवार का दिन आपके लिए लेकर आया है गुड न्यूज, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय- Indianews
Aaj Ka Rashifal: आज आपकी किस्मत में लगेगा चार चांद, होगी प्यार और पैसों की बारिश! जानें अपना राशिफल – Indianews
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने पूर्व क्षेत्र के 3 गांवों से सेना हटाई, ज़ेलेंस्की ने की हथियारों की मांग -India News
ADVERTISEMENT