देश

MP Budget 2023 : शिवराज सरकार का बजट पेश, जानिए प्रमुख घोषणाएं

MP Budget 2023 : मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट पेश कर दी है। इस दौरान एमपी के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश के लिए कई प्रमुख घोषणाएं की हैं। इसमें महिलाओं, किसानों, बालिकाओें, युवाओँ समेत कई महत्वपूर्ण बिन्दुओँ के लिए सरकार की ओर से प्रमुख घोषणाएं की गई हैं। कुछ घोषणाएं ऐसी है जिससे प्रदेश की तस्‍वीर बदलने का प्रयास किया है। इसमें रोजगार से लेकर खेल को शामिल किया गया है। फूलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा 900 सीएम राइज स्‍कूल खोलने और 1700 नए शिक्षक की भर्ती की जाएगी। इसके अलावे इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल के लिए 710 करोड़ का प्रावधान किया है।

यह प्रमुख घोषणाएं

महिला स्‍वसहायता के लिए 660 करोड़।

कृषि उपार्जन योजना के तहत 1000 करोड़।

दो साल में 17000 नए शिक्षक की भर्ती।

किसान कल्‍याण योजना के लिए 3200 करोड़ खर्ज किये जाएगें।

किसानों को 10 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मप्र मिलेट मिशन के लिए 1000 करोड़ खर्च करने का एलान। 

एमपी के बच्चों के भविष्य़ को देखते हुए सरकार ने  900 सीएम राइस स्‍कूल खोलने का फैसला लिया है। 

खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने खेल विभाग में 738 करोड़ खर्च करने की घोषणा की है।

मुख्‍यमंतत्री कौशल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये राशि खर्च किये जाएगें।

बालिकाओं के लिए लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के तहत 929 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 10182 करोड़, मुख्य रूप से सड़कों पर किये जाएगें खर्च।

सिंचाई परियोजना 11500 करोड़ का प्रावधान। 

घुमंतु जाति रोजगार योजना के 252 करोड़ रुपये की घोषणा।

हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रस्ताव।

स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आयुष के 200 हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शीघ्र शुरू किए जाएंगे।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के सीट 2055 से बढ़ाकर 3605 की जाएगी।

मातृत्व वंदना योजना के लिए 467 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया ।

दिव्यांग बुजुर्ग के लिए 3986 करोड़ का बजट का एलान ।

प्रसूति सहायता योजना के लिए 400 करोड रुपए का बजट का प्रावधान किया गया।

स्‍पोटर्स टूरिज्‍म को बढ़ावा देने की घोषणा।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

युपी में दर्दनाक हादसा! डंपर की टक्कर में छात्र की मौत, 3 अन्य की भी हुई मौत

India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी में अलग-अलग जिलों से दर्दनाक घटना सामने आई।…

22 minutes ago