Madhya Pradesh: सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के बेटे का सामूहिक सम्मलेन में किया जाएगा. बेटे अभिमन्यु और बहू डॉ. इशिता के शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. सीएम मोहन यादव और उनकी पत्नी ने सादगी के साथ विवाह की रस्मों का आरंभ किया. पहले दिन माता पूजन, मंडप और मेहंदी की रस्म की गई. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यादव परिवार में इस समय खुशियों का माहौल छाया हुआ है. सामूहिक विवाह समारोह में 30 नवम्बर को होने जा रहा है.
महाकाल की नगरी में विवाह सम्मेलन
इस बार सामूहिक विवाह का सम्मेलन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होने जा रहा है. यहां कुल 22 जोड़ों का विवाह सम्पन्न होना है. यह सम्मेलन इस बार और भी ज्यादा खास बन गया है, क्योंकि मध्य पर्देश की मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु और होने वाली बहू डॉ. इशिता आम लोगों की तरह इसी सम्मेलन में शादी करने वाले हैं. इसी कारण विवाह सम्मेलन की चर्चा पूरे राज्य और देश में हो रही है.
VVIP मेहमानों को किया गया आमंत्रित
विवाह कार्यक्रम में कई वीवीआईपी के आने की संभावना है. सामूहिक विवाह के लिए 8 राज्यपाल, 11 मुख्यमंत्री आमंत्रित किया गया है. साथ ही करीब 25 संतों को भी दिया गया निमंत्रण भेजा गया है. सुबह सभी 22 जोड़ों की शोभायात्रा निकलेगी. दूल्हे घोड़ी पर, दुल्हनें बग्गियों में सवार होकर निकलेंगी. शोभायात्रा मार्ग पर स्वागत के लिए कई मंच तैयार किए गए हैं. इस विवाह समारोह में BJP शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं. कई केंद्रीय मंत्री और संत–महात्मा के भी शामिल होने की जानकारी सामने आई है. विवाह स्थल पर 5 विशेष डोम भी तैयार किए गए हैं. दूल्हा–दुल्हन के लिए ग्रीन रूम भी तैयार किए गए हैं. वीआईपी व्यवस्था के लिए अलग पैंट्री बनाई गई है. फेरे के लिए 15x15 आकार के 22 मंडप तैयार किए गए हैं. मंच 40x100 और दूसरा 50x25 आकार का बनाया गया है. शादी में 25,000 से ज्यादा मेहमानों के आने की उम्मीद जताई गई है. 22 जोड़ों के 44 परिवारों को 25–25 सदस्य बुलाए गए है. अधिक लोग लाने पर भी कोई रोक नहीं है. सुबह 9 बजे सभी जोड़ों की शोभायात्रा निकलेगी. शोभायात्रा इम्पीरियल होटल से कार्यक्रम स्थल तक जाएगी.