India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टीव मोड में नजर आ रही है। बीजेपी ने अपनी अंतिम लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें दो प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। बता दें कि 230 सीटों पर होने वाली MP Election 2023 पर बीजेपी ने पहले हीं 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषणा की थी। अब बचे हुए दो सीटों पर भी उम्मीदवारों को उतार दिया गया है।
बता दें कि जारी की गई लिस्ट में बीजेपी ने गुना (एससी) और विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारों को टिकट दिया है। जिसमें गुना सीट से पन्ना लाल शाक्य को और वहीं विदिशा से मुकेश टंडन को मैदान में उतारा गया है। बता दें कि गुना सीट संघ की पारंपरिक सीट मानी जाती है। जहां सिंधिया परिवार का दबदबा है। इस वजह से यहां प्रत्याशियों का चयन करने में समय लग रहा था। अभी इस पर बीजेपी के गोपीलाल जाटव विधायक हैं। वहीं विदिशा की बात करें तो पिछले कांग्रेस के शशांक भार्गव ने यह सीट जीती थी। हालांकि यह सीट बीजेपी की मजबूत सीट मानी जाती है।
बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट 17 अगस्त को जारी की थी। जिसमें 39 नामों का ऐलान किया गया था। वहीं दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री समेत 39 उम्मीदवारों को उतारा गया था। तीसरी सूची में एक नाम का ऐलान किया गया। वहीं चुनाव की तारीख का ऐलान होते हीं चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह समेत 25 मंत्रियों को टिकट दिया गया। साथ ही 57 प्रत्याशियों की इस सूची में टिकट दिए गए। वहीं पांचवी में 92 और आखिरी लिस्ट में दो सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा गया है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…