India News (इंडिया न्यूज़), Jyotiraditya Scindia: मध्य प्रदेश में मिली रुझान के मुताबिक बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। जिसे लेकर सभी नेताओं का मनोबल काफी उचा नजर आ रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए बयानों का जवाब दिया है। उन्होंने अपने गढ़ ग्वालियर मालवा क्षेत्र में बीजेपी के शानदार जीत बताया है। वहीं एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “किसी ने मेरे कद के बारे में बात की थी। ग्वालियर-मालवा की जनता ने दिखाया है कि वे कितने बड़े हैं।”
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान दतिया में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने दोस्त से प्रतिद्वंद्वी बने सिंधिया पर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को “गद्दार” करार दिया था। प्रियंका गांधी ने सिधिया पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने लोगों के जनादेश को विश्वासघात किया था। प्रियंका गांधी ने बीजेपी के सभी नेताओं को अजीब बताया था। वहीं सिंधिया को लेकर कहा था कि उनका कद थोड़ा छोटा है, लेकिन अहंकार में ‘वाह भाई वाह’ है।
प्रियंका गांधी ने सिंधइया को लेकर इतना बड़ा बयान 2020 को लेकर दिया था। इस दौरान सिंधिया के नेतृत्व में एक विद्रोह था। जिससे कमलनाथ की कांग्रेस सरकार गिर गई थी। वहीं भाजपा ने वापस सत्ता काबिज किया था। सिंधिया के इस समर्थन का बीजेपी ने उन्हें इनाम दिया था। सिंधिया को नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यसभा सदस्य और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनाया गया।
मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि “मैंने कहा था कि भाजपा जीतेगी। मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने हमें इतना बड़ा बहुमत दिया। प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व काम आया और अमित शाह और जेपी नड्डा का मार्गदर्शन भी काम आया।” साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए गए जन-कल्याणकारी योजनाओं की भी तारीफ की है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा किए गए दुर्व्यवाहर का भी परिणाम बताया है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.