India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए शुरू किए गए जन संवाद कार्यक्रमों की श्रंखला में कल (11 अक्टूबर) सांसद कार्तिकेय शर्मा पंचकूला के बरवाला खण्ड के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से मिलेंगे।

  • पंचकूला के बरवाला खण्ड के कई गांव में होगा संवाद कार्यक्रम
  • विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी देंगे जानकारी

जिला अधिकारी भी होंगे मौजूद

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि दोपहर 12 बजे गांव टिब्बी में गूगा माड़ी के समीप जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांसद कार्तिकेय शर्मा (MP Kartikeya Sharma) लोगों से संवाद करेंगे और मौके पर उपस्थित जिला अधिकारियों के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जन हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देंगे।

इन जगहों पर करेंगे शिरकत

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत कार्तिकेय शर्मा दोपहर 1:00 बजे सामुदायिक केन्द्र गांव सुल्तानपुर, दोपहर 2.30 बजे सामुदायिक केन्द्र गांव बतौड़, 3.15 बजे ग्राम सचिवालय गांव सुंदरपुर और सायं 4:00 बजे सामान्य धर्मशाला गांव कामी में जन संवाद कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। साथ ही यह भी जानकारी दी गई की एसडीएम पंचकूला जन संवाद कार्यक्रमों की ओवरऑल इंचार्ज होंगी। इसके अलावा जन संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक आयोजन स्थल पर अलग-अलग अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है।

Also Read: