होम / MP New CM: मोहन यादव के सीएम बनाए जानें पर भावुक हुए पिता, बहन ने बताया भाई की ईमानदारी

MP New CM: मोहन यादव के सीएम बनाए जानें पर भावुक हुए पिता, बहन ने बताया भाई की ईमानदारी

Shanu kumari • LAST UPDATED : December 11, 2023, 7:29 pm IST
ADVERTISEMENT
MP New CM: मोहन यादव के सीएम बनाए जानें पर भावुक हुए पिता, बहन ने बताया भाई की ईमानदारी

MP New CM

India News (इंडिया न्यूज़), MP New CM: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक हफ्ते बाद आज (11 दिसंबर) मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया। इस फैसले से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। इस मौके पर मोहन यादव के पिता ने कहा कि “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा लेकिन यह माता और बाबा महाकाल का आशीर्वाद है।” नाम की घोषणा से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में आज शाम को भोपाल में बैठक हुई जिसमें 58 वर्षीय नेता मोहन यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया।

  • 1984 से भाजपा के साथ काम कर रहे हैं
  • यह माता और बाबा महाकाल का आशीर्वाद

बहन ने क्या कहा 

वहीं मोहन यादव की बहन ने कहा कि वह 1984 से भाजपा के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि “जब भी वह उज्जैन आते थे, महाकाल की पूजा करने जाते थे।” मुख्यमंत्री पद पर चुने जाने के बाद मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। घोषणा के तुरंत बाद एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “केवल भाजपा ही एक छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी नौकरी दे सकती है।”

अबतक का सफर

मोहन यादव ने अपने करियर की शुरुआत उज्जैन में एबीवीपी से की थी। जहां उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया और छात्र संगठन के रैंक तक पहुंचे। यादव 2011 से 2013 तक मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रमुख थें। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर 2013 में शुरू किया जब वह पहली बार विधायक चुने गए। 2018 के विधानसभा चुनाव में वह फिर से निर्वाचित हुए। मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला। भगवा पार्टी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस केवल 66 सीटें ही जीत पाई।

Also Read:-

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT