India News (इंडिया न्यूज़),Krishna Tiwari,MP News: मध्य प्रदेश सचमुच अजब है गजब ऐसा ही अजब गजब वाक्या शहडोल जिले के जयसिहनगर जनपद के ग्राम पंचायत नगनौडी में सामने आया है जंहा गांव के सरपंच व सचिव ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है।  सरपंच सचिव ने ढोल बजवाकर मुनादी कराई है कि यदि गांव के लोगो के मवेशी खुले में घूमते मिले तो 5 पनही ( 5 जूते मारकर ) 5 सौ का जुर्माना किया जाएगा, उनके इस फरमान से ग्रामीणो में रोष है। सरपंच के इस बेतुके फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे

मुनादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के सभी लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं वही इस मुनादी के बाद गांव वालों ने पंचायत का घेराव किया, एवं क्षेत्र के एसडीएम को व्हाट्सएप और फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए अपना विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है।

वही इस पूरे मामले में जय सिह नगर एसडीएम का कहना है कि उन्हें व्हाटसप के माध्यम से जानकारी मिली थी, अभी तक ऐसी कोई वीडियो क्लिपिंग नही आई है यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े-