India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्यप्रदेश के पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी कुमारी को गिरफ्तार करने की ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महारानी जीतेश्वरी कुमारी ने जन्माष्टमी के मौके पर भगवान जुगल किशोर मंदिर में जबरन घुस गई थी। जिसके कारण पूजा भी पूरी नहीं हो सकी थी। साथ ही उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने मंदिर में अशोभनीय हरकत की है। महारानी जीतेश्वरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरती में व्यवधान उत्पन्न

बता दें कि जुगल किशोर मंदिर देश के ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है। बुंदेलखंड में ब्रज धाम के नाम से कहे जाने वाला मंदिर में महारानी जीतेश्वरी कुमारी श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के समय गर्भ गृह में घुस गईं। साथ ही उन्होंने वहां पर की जा रही आरती में व्यवधान उत्पन्न किया। जिसके बाद पुलिस और श्रद्धालुओं ने उन्हें पकड़ कर बाहर निकाला। बाहर निकालने के दौरान वो नीचे गिर भी गई।

इन धाराओं में मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने जीतेश्वरी कुमारी पर शासकीय कार्य में बाधा एवं धार्मिक भावनाएं भड़काने की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया है। मिली जानकारी के मुताबिक महारानी जीतेश्वरी कुमारी को धारा 295A (धार्मिक भावनाएं भड़काना) और धारा 353 (शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाना) के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़े-