ADVERTISEMENT
होम / देश / Mukesh Ambani ने खरीदा हवा में उड़ता हुआ महल… कीमत जानकर हिल जाएगा दिमाग

Mukesh Ambani ने खरीदा हवा में उड़ता हुआ महल… कीमत जानकर हिल जाएगा दिमाग

BY: Pankaj Namdev • LAST UPDATED : September 19, 2024, 2:21 pm IST
ADVERTISEMENT
Mukesh Ambani ने खरीदा हवा में उड़ता हुआ महल… कीमत जानकर हिल जाएगा दिमाग

India’s First Boeing BBJ 737 MAX 9: हाल ही में मुकेश अंबानी ने भारत का पहला बोइंग बीबीजे 737 मैक्स 9 प्राइवेट जेट खरीदा है जो गजब का प्लेन है, इस प्लेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

India News (इंडिया न्यूज), India’s First Boeing BBJ 737 MAX 9: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन है और दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार है। अंबानी परिवार सिर्फ बिजनेस के लिए नही बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर बी सुर्खियों पर बटोरते है। हाल ही में मुकेश अंबानी ने भारत का पहला बोइंग बीबीजे 737 मैक्स 9 प्राइवेट जेट खरीदा है जो गजब का प्लेन है, इस प्लेन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसके साथ ही मुकेश अंबानी भारत के पहले व्यक्ति बन गए हैं, जिनके पास ये जेट है।

आपको बता दें कि इस विमान की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। भारत का पहला अल्ट्रा लॉन्ग रेंज बिजनेस जेट बोइंग 737 मैक्स 9 की कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये है। ये किसी भी भारतीय बिजनेसमैन द्वारा खरीदा गया अब तक का सबसे महंगा निजी विमान है। इतना ही नही मुकेश अंबानी ने इसमें बड़े मॉडिफिकेशन करवाए हैं जिसकी डिलीवरी हाल में भारत में हुई है।

मनोरंजन तो इसलिए आयुष शर्मा ने अपने बच्चों का पहला नाम मुस्लिम रखा और सरनेम हिंदू, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

मॉडिफिकेशन में किए करोड़ो रुपये खर्च

बता दें कि इस विमान का अप्रैल 2023 में मॉडिफिकेशन और टेस्ट फ्लाइट्स का सिलसिला शुरू हो गया था। इसकी 6 टेस्ट फ्लाइट्स हुई थी जिसका अंतिम पड़ाव 27 अगस्त 2024 में आया। इसमें 2 मजबूत इंजन लगाए गए हैं और इसे बोइंग के रेंटन प्रोडक्शन प्लांट में बनाया गया है। इस निजी विमान के केबिन पर ही मुकेश अंबानी ने लगभग सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए होंगे। अंबानी फैमिली ने प्राइवेट को अपनी जरूरतों के हिसाब से तैयार करवाया है। जो दिखने में बेहद खूबसूरत होगा। बोइंग बीबीजे 737 मैक्स 9 का केबिन पहले से बेहद शानदार और किसी महल जैसा है।

विमान की क्या है खासियत

बोइंग 737 मैक्स 8 के मुकाबले नए मैक्स 9 को बड़ा और स्पेशियस केबिन कार्गो सेक्शन दिया गया है। इस एयरक्राफ्ट का एमएसएन नंबर 8401 है और एक बार में इस जेट को करीब 11,770 किमी तक उड़ाया जा सकता है। इसके केबिन में आराम के वो सारे फीचर्स मिलते हैं जिसकी आप उम्मीद भी नहीं कर सकते। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नही जब मुकेश अंबानी ने इतनी महंगा प्राइवेट जेट खरीदा हों, बल्कि इससे पहले से भी कई लग्जरी और महंगे जेट के मालिक हैं।

MP News: बहू के FIR करने से ससुर की तबीयत बिगड़ी, न्यायिक जांच के आदेश

Tags:

indianewslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT