India News (इंडिया न्यूज़),Mukhtar Ansari: जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की गुरुवार यानी 28 मार्च को उत्तर प्रदेश के बांदा के एक अस्पताल में मौत हो गई। अंसारी को 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। उनकी मौत की खबर के बाद कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह ईश्वर का आशीर्वाद है हमें ‘न्याय मिला है।
ये भी पढ़े:- पश्चिम बंगाल में हुए ईडी पर हुए हमले का जिम्मेदार कौन? CBI रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा
इसके साथ ही अलका राय ने कहा कि, ”मैं क्या कह सकती हूं? यह ऊपरवाले का आशीर्वाद है, मैं उनसे न्याय के लिए प्रार्थना करती था और आज न्याय मिल गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैने अपने पति की मृत्यु के बाद कभी होली नहीं मनाई। मुझे लगा कि आज हमारे लिए होली है। उन्होंने कहा, “देखने लायक क्या है? यह उन बच्चों के लिए खुशी का दिन है जो अनाथ हो गए हैं क्योंकि एक अपराधी को धरती से हटा दिया गया है। वहीं अलका राय ने विपक्षी दलों द्वारा अंसारी की मौत पर सवाल उठाने पर भी बात पर, उन्होंने कहा, ”यह गलत बात है।
ये भी पढ़े:-RR vs DC, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
वहीं कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने कहा कि, ”मुझे और मेरी मां को बाबा विश्वनाथ और बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद मिला है।
मुख्तार अंसारी के मौत के बाद बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को कहा कि, मुख्तार अंसारी की जेल में मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की ‘उच्च स्तरीय जांच’ की जरूरत है ताकि उनकी मौत से जुड़े तथ्य ‘सामने आ सकें। इसके साथ ही एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ”मुख्तार अंसारी की जेल में मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा लगातार जताई जा रही आशंकाओं और गंभीर आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की जरूरत है ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुखी होना स्वाभाविक है. प्रकृति उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दे।
India News (इंडिया न्यूज),China: नौकरी किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है।…
पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की साइबर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए…
Congress CWC Meet: कर्नाटक के बेलगावी में गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को कांग्रेस CWC की…
Puppy Raped Multiple Times Case: जया भट्टाचार्य ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर…