गुरुग्राम के मेदांता से डीएनडी होते हुए सैफई लाया जा रहा है मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर

सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डीएनडी होते हुए उत्तर प्रदेश के सैफई लाया जा रहा है, मंगलवार की दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज ही नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए सैफई जा रहे है। उन्होंने कहा- ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना,राज्य सरकार की ओर से स्व.मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है, सैफई में मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शासन पूरे राजकीय सम्मान के साथ करवाएगी, मैं स्वयं भी सैफई जाऊंगा।

ये भी पढ़े- Mulayam Singh Passed Away: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर वसुंधरा राजे ने व्यक्त किया दुख, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे राजनाथ सिंह