Mumbai Bomb Threat: दिवाली से पहले मुंबई पुलिस को एक अज्ञात शख्स ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। बुधवार के दिन इस शख्स ने शहर में कई जगह बम धमाके करने की धमकी दी है। मुंबई में इस सूचना के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई में कई जगहों पर बम धमाके होने की बात इस व्यक्ति ने फोन पर कही है। त्योहार और हर जगह भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही मुंबई कॉलर का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है। जिन जगहों पर बम धमाके करने की बात कही गई है। वहां पर पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन भी किया। लेकिन ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।
पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर किया फोन
आपको बता दें कि बुधवार 19 अक्टूबर के दिन सूचना मिली कि मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक फोन आया था, इसमें मुंबई में 3 जगह बम धमाके करने की धमकी दी गई। कॉलर ने दावा करते हुए कहा कि मुंबई के इनफिनिटी मॉल अंधेरी, PVR मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में बम धमाके होने वाले हैं।
पुलिस टीम ने शुरू की जांच
इस फोन कॉल के बाद सहार एयरपोर्ट पुलिस जुहू, अंबोली और बांगुर नगर पुलिस स्टेशन की टीम और CISF और BDDS की टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कई घंटों तक उन जगह पर छानबीन की लेकिन किसी भी तरह का एक्सप्लोसिव या संदिग्ध चीज़ पुलिस को नहीं देखने को मिली। सूत्रों के अनुसार ये फोन कॉल बुधवार रात लगभग 10:30 बजे आई थी। मुंबई पुलिस कॉलर की पहचान करने में जुटी हुई है। बता दें कि अब तक कॉल करने वाले की पहचान नहीं हुई है।
सुरक्षा के मद्देनजर जवानों की तैनाती
बता दें कि दिवाली से पहले पूरे देशभर के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ होती है। यही वजह है कि पुलिस और एजेंसियों के लिए इस तरह की धमकियां काफी अहम हो जाती हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर जगह जवानों की तैनाती होती है।
Also Read: पैरोल पर बाहर आया राम रहीम कर रहा सतसंग, बीजेपी नेताओं के शामिल होने पर भड़कीं महुआ मोइत्रा