India News (इंडिया न्यूज), IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच बुधवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ आईपीएल 2024 के प्वाइंट टेबल में उथल-पुथल मच गई। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत SRH ने लखनऊ को 10 विकेट से हरा दिया। इस वजह से एलएसजी का नेट रनरेट काफी गिर गया है और आईपीएल 2024 प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम मुंबई इंडियंस बन गई है।
बता दें कि मुंबई इंडियंस अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, परंतु वह प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई ने आईपीएल 2024 में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सिर्फ 4 मैचों में जीत मिली है। अगर मुंबई इंडियंस अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। हालांकि सीएसके, एलएसजी और डीसी के पास फिलहाल 12 अंक हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला अभी भी लखनऊ सुपर जाइंट्स से है। अगर यह मैच रद्द भी हो जाता है तो भी दोनों टीमों के पास 13-13 अंक होंगे। दरअसल, मुंबई के लिए 13 या 14 अंक हासिल करना असंभव है, इसलिए वे अब आईपीएल 2024 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद की 10 विकेट से धमाकेदार जीत, LSG को 58 गेंदों में रौंदा -India News
बता दें कि, मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से अब तक बाहर होने वाली एकमात्र टीम है। जिसका मतलब है कि फिलहाल 5 टीमों के पास टॉप-4 में पहुंचने का मौका है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के भी फिलहाल सीएसके की तरह 12 अंक हैं। लेकिन दिल्ली और लखनऊ का नेट रनरेट चेन्नई से कम है। दिल्ली और लखनऊ के अभी 2-2 मैच बाकी हैं, ऐसे में उनके पास टॉप-4 में आने का पूरा मौका है। इनके अलावा आरसीबी, पीबीकेएस और गुजरात ने अब तक 11 मैच खेले हैं और तीनों टीमों के 4 जीत के बाद आठ-आठ अंक हैं। बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उन्हें अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे।
फिलहाल सब की नजरें शुक्रवार को होने वाले सीएसके बनाम जीटी मैच पर होंगी। इस मैच में चेन्नई की जीत से गुजरात तो बाहर हो ही जाएगी। वहीं आरसीबी और पंजाब पर भी बाहर होने की तलवार लटक जाएगी।
India News (इंडिया न्यूज़),Naresh Meena: 13 नवंबर को राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव…
Diljit Dosanjh: नोटिस में, पंजाबी गायक से कहा गया है कि वह प्रचार करने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Kartik Purnima: बिहार के गया जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर…
Trending News: हाल ही में, बिहार पुलिस ने इस घोटाले से जुड़े आठ संदिग्धों को गिरफ्तार…
India News (इंडिया न्यूज),Shamgarh Crime News: मंदसौर जिले के शामगढ़ में साइबर पुलिस ने एक…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Strike: राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट (EPA) लागू करने की…