Live
Search
Home > देश > Taxi Driver Extorts Money: मुंबई में कैब ड्राइवर ने अमेरिकी महिला से की ठगी, 400 मीटर दूरी के लिए वसूले 18000

Taxi Driver Extorts Money: मुंबई में कैब ड्राइवर ने अमेरिकी महिला से की ठगी, 400 मीटर दूरी के लिए वसूले 18000

मुंबई पुलिस ने एक अमेरिकन महिला की पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने महिला को 400 मीटर दूर होटल में छोड़ने के लिए 18000 रुपए वसूले.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 30, 2026 16:39:06 IST

Mobile Ads 1x1

Mumbai Taxi Driver: एक अमेरिकी महिला मुंबई एयरपोर्ट पहुंची और उसे 400 मीटर की दूरी पर जाना था. टैक्सी ड्राइवर ने इतनी सी दूरी के लिए महिला से 200 डॉलर यानी 18000 रुपए वसूले. महिला ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया. इसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में बताया कि अमेरिकी महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी यात्रा का एक्सपीरियंस शेयर किया था. ये मामला तेजी से वायरल हुआ और पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

अमेरिकी महिला ने किया पोस्ट

अमेरिकी महिला ने अपनी पोस्ट में बताया कि वो हाल ही में मुंबई आईं. उन्होंने एयरपोर्ट से एक टैक्सी ली, जिससे उन्हें पास के ही 5 स्टार होटल में जाना था. रास्ते में टैक्सी ड्राइवर और उसके एक साथी ने मिलकर प्लान बनाया. वे महिला को पहले किसी अनजान जगह ले गए. इसके बाद उन्होंने 200 डॉलर यानी लगभग 18 हजार रुपए वसूले. इसके बाद उन्हें होटल छोड़ा. 

टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. पुलिस ने टैक्सी की पहचान की और फिर टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए डॉक्यूमेंट्स RTO भेजे जाएंगे. 

बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही पुलिस

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी महिला 12 जनवरी को होटल में ठहरी थीं. इसके बाद वे अगले दिन पुणे के लिए रवाना हो गईं और फिर अमेरिका वापस चली गईं. इस दौरान उन्होंने होटल स्टाफ से भी इस बारे में शिकायत नहीं की थी. अब पुलिस इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला का बयान लेने की कोशिश कर रही है.

MORE NEWS

Home > देश > Taxi Driver Extorts Money: मुंबई में कैब ड्राइवर ने अमेरिकी महिला से की ठगी, 400 मीटर दूरी के लिए वसूले 18000

Taxi Driver Extorts Money: मुंबई में कैब ड्राइवर ने अमेरिकी महिला से की ठगी, 400 मीटर दूरी के लिए वसूले 18000

मुंबई पुलिस ने एक अमेरिकन महिला की पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने महिला को 400 मीटर दूर होटल में छोड़ने के लिए 18000 रुपए वसूले.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 30, 2026 16:39:06 IST

Mobile Ads 1x1

Mumbai Taxi Driver: एक अमेरिकी महिला मुंबई एयरपोर्ट पहुंची और उसे 400 मीटर की दूरी पर जाना था. टैक्सी ड्राइवर ने इतनी सी दूरी के लिए महिला से 200 डॉलर यानी 18000 रुपए वसूले. महिला ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर किया. इसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में बताया कि अमेरिकी महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी यात्रा का एक्सपीरियंस शेयर किया था. ये मामला तेजी से वायरल हुआ और पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

अमेरिकी महिला ने किया पोस्ट

अमेरिकी महिला ने अपनी पोस्ट में बताया कि वो हाल ही में मुंबई आईं. उन्होंने एयरपोर्ट से एक टैक्सी ली, जिससे उन्हें पास के ही 5 स्टार होटल में जाना था. रास्ते में टैक्सी ड्राइवर और उसके एक साथी ने मिलकर प्लान बनाया. वे महिला को पहले किसी अनजान जगह ले गए. इसके बाद उन्होंने 200 डॉलर यानी लगभग 18 हजार रुपए वसूले. इसके बाद उन्हें होटल छोड़ा. 

टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. पुलिस ने टैक्सी की पहचान की और फिर टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए डॉक्यूमेंट्स RTO भेजे जाएंगे. 

बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही पुलिस

पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी महिला 12 जनवरी को होटल में ठहरी थीं. इसके बाद वे अगले दिन पुणे के लिए रवाना हो गईं और फिर अमेरिका वापस चली गईं. इस दौरान उन्होंने होटल स्टाफ से भी इस बारे में शिकायत नहीं की थी. अब पुलिस इस मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिला का बयान लेने की कोशिश कर रही है.

MORE NEWS