संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
India News (इंडिया न्यूज़),Indian Railway: इसी महीने यानी मार्च में होली का त्योहार आने वाला है। रोजगार के लिए शहरों में काम करने वाले कई लोग होली मनाने के लिए अपने घर जायेंगे। लेकिन त्योहारी सीजन के चलते लोगों को ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने लोगों के लिए कन्फर्म सीटों की व्यवस्था की है। रेलवे ने महाराष्ट्र और गुजरात के कई रूटों से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
रेलवे ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि रेलवे ने होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए किन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। बांद्रा टर्मिनस-वी लक्ष्मीबाई जेएचएस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 09 मार्च 2024 से 30 मार्च 2024 तक सप्ताह में एक बार रवाना होगी। इस ट्रेन की कुल चार यात्राएं होंगी। ट्रेन संख्या 02200 शनिवार सुबह 5।10 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रवाना होगी। यह वी। लक्ष्मीबाई रविवार सुबह 5 बजे जेएचएस स्टेशन पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन बोरेवाली, वापी सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी, भैयावाड़ा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, डबरा, दतिया स्टेशनों पर रुकेगी।
उधना जंक्शन- मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन (09057) बुधवार, 20 मार्च 2024 और रविवार, 24 मार्च 2024 को चलेगी। ट्रेन रात 8 बजे उधना जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह सात बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। सूरत से करमाली स्पेशल ट्रेन (09193) 21 मार्च 2024 और 28 मार्च 2024 (गुरुवार) को सूरत से शाम 07।50 बजे रवाना होगी। यह रात 12 बजे करमाली पहुंचेगा।
उधना जंक्शन- मंगलुरु जंक्शन स्पेशल ट्रेन वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोड, मानगांव, खेड़, चिपलून, सवार्धा, संगमेश्वर, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी से होकर गुजरती है। थिविम, यह करमाली, मडगांव, कंकोना, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमता, मुर्देश्वर, भटकल, मुकाम्बिका, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की, सूरतखाल पर रुकेगी।
सूरत से करमाली विशेष ट्रेन मार्ग में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी। थिविम से होते हुए करमाली पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.