संबंधित खबरें
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
India News(इंडिया न्यूज),Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक या अटल सेतु का उद्घाटन कल यानी 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जिसके बाद लोगों के मन में इसके टोल टैक्स को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने एकल और वापसी यात्राओं के लिए टोल दरों के साथ-साथ अटल सेतु पर दैनिक और मासिक पास शुल्क भी जारी कर दिया है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि, ये टोल शुल्क 13 जनवरी से प्रभावी होंगे, जिसके बाद पुल का उद्घाटन होगा।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, देश के सबसे लंबे समुंद्री पुल अटल सेतु पर कारों से एक यात्रा के लिए ₹250 और वापसी यात्रा के लिए ₹375 शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा, एक कार के लिए दैनिक और मासिक पास शुल्क क्रमशः ₹625 और ₹12,500 है। वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) या मिनीबस को एकल यात्रा के लिए ₹400 और वापसी यात्रा के लिए ₹600 का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एलसीवी या मिनीबस के लिए दैनिक और मासिक पास क्रमशः ₹1,000 और ₹20,000 हैं।
महाराष्ट्र सरकार द्वार लागू शुल्क के विवरण की माने तो, 3-एक्सल वाले एमएवी माने जाने वाले वाहनों से एकल प्रवेश के लिए ₹905 और वापसी यात्रा के लिए ₹1,360 का शुल्क लिया जाएगा। दैनिक और मासिक पास दरें क्रमशः ₹2,265 और ₹45,250 हैं। इसके अलावा, 4 से 6-एक्सल वाले एमएवी से एकल और वापसी यात्रा के लिए क्रमशः ₹1,300 और ₹1,950 का शुल्क लिया जाएगा। ऐसे वाहनों के लिए दैनिक पास ₹3,250 और मासिक पास ₹65,000 है। वहीं बड़े वाहनों को एक यात्रा के लिए ₹1,580 का भुगतान करना होगा, जबकि वापसी यात्रा के लिए ₹2,370 का शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा, दैनिक पास ₹3,950 निर्धारित है जबकि मासिक पास ₹79,000 का है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.