Live
Search
Home > देश > ‘मुंब्रा को हरा रंगना है’ AIMIM पार्षद सहर शेख के बयान से सियासी तूफान, जानिए कौन हैं

‘मुंब्रा को हरा रंगना है’ AIMIM पार्षद सहर शेख के बयान से सियासी तूफान, जानिए कौन हैं

Sahar Sheikh: युवा पार्षद से विवादित चेहरा बनीं सहर शेख कौन है. क्या है उनके विवादित बयान, उनके बयानों को लेकर क्यों मचा विवाद, जानें विस्तार से.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 21, 2026 14:57:26 IST

Mobile Ads 1x1

Sahar Sheikh: महाराष्ट्र में हालही में महापालिका चुनाव हुए और इसके परिणाम भी चौकाने वाले देखने को मिले. इस चुनाव मे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के परफोर्मेंस ने खास तौर पर लोगों का ध्यान खींचा है. और राजनीतिक पार्टियों के बीच चर्चा में है. इस राज्य की 29 में से 13 महापालिकाओं में AIMIM ने कुल 125 सीटों पर जीत दर्ज की, ठाणे नगर निगम में भी पार्टी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

क्या है सहर शेख का विवादित बयान

सहर शेख इस बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. हालही में उनहोंने एक बयान में कहा कि यह ताकत अल्लाह ने दी है, मुंब्रा को हर रंगना है. इस बयान को लेकर एक तरफ सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है तो दूसरी तरफ सियासी गलियारों में भी जोरों पर चर्चा है.

कौन हैं सहर शेख?

सहर शेख मुंब्रा की राजनीति में उभरता हुआ एक युवा चेहरा है. जिसने महाराष्ट्र में BMC चुनावों में मुंब्रा से जीत दर्ज की है. जिनकी उम्र महज 22 साल है. सहर शेख एक युवा पार्षद और यूनुस शेख की बेटी हैं.

जिन्होंने राजनीतिक में सक्रिया भूमिका निभाते हुए स्थानीय नीका चुनावों में जीत हांसिल की है. सहर शेख सोशल मीडिया के जरिए युवाओं के बिच काफी मजबूत पहचान बनाई हुई है.

राजनीतिक सफर क्या है?

सहर शेख नें अपने स्थानीय समस्याओं को मुद्दा बनाकर राजनीतिक में कदम रखा है. जिसमें पानी, सड़क, एजुकेशन जैसी मूलभूत सुविधाएं है. सहर शेख को ओवैसी की पार्टी के ग्राउंड लेवल की नाजनीतिक चेहरा के तौर पर देखा जाता है, जो मुस्लिम बहुत इलाकों में ज्यादा सक्रियता से काम करती है.

MORE NEWS

Post: ‘मुंब्रा को हरा रंगना है’ AIMIM पार्षद सहर शेख के बयान से सियासी तूफान, जानिए कौन हैं