India News (इंडिया न्यूज़), Murder of Most Wanted: पाकिस्तान की धरती पर भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों की हत्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी हुआ है। जिसको लेकर अब जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के करीबी माने जाने वाले दाऊद मलिक का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। दाऊद मलिक की हत्या पाकिस्तान के उत्तरी वजीरीस्तान में हुई है। कुछ लोगों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कहा गया कि दाऊद पुलवामा हमले में शामिल था। इन घटनाओं से मुंबई के 26//11 हमलों का मास्टर माइंड हाफिज सईद भी सदमे में है। बीते कुछ दिनों पहले पीओके में सुरक्षा घेरे में एक कार में बैठाकर उसके बेटे को कहीं ले जाते देखा गया था।
मसूद अजहर का करीबी माना जाता दाऊद
एक मीडिया रिपोर्ट के द्वारा दावा किया गया है कि जब भारतीय सेना ने पुलावामा में हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की थी, तभी भारतीय जांच एजेंसियों के पास दाऊद मलिक के वहां पर छिपे होने की जानकारी मिली थी। लेकिन वह इस हमले में बच गया था। दाऊद को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का काफी करीबी माना जाता है।
पठानकोट हमले के आतंकी को मारा गया
यह सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों को मारे जानें की सिलसिला जारी है। बता दें कि कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की मौत होने के बाद दोनों देशों के बीच उपजे विवाद से हर कोई वाकिफ हो गया है। पिछले दिनों इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के दो आतंकी शाहिद लतीफ और मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज का नाम भी जुड़ गया था। लतीफ को पठानकोट हमले का मास्टर माइंड कहा जाता है।
जहूर मिस्त्री की भी हो चुकी हत्या
साल 1999 में भारत के विमान को हाइजैक कर उसे अफगानिस्तान के कंधार में जाने वाले आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के बशीर मीर उर्फ इम्तियाज आलम और जैश-ए-मोहम्मद के जहूर मिस्त्री की भी कुछ ही महीने पहले पाकिस्तान में संदिग्ध परिस्थितियों में मारा गया है।
ये भी पढ़ें –
- 69th National Film Awards 2023: अवॉर्ड जीतने के बाद पंकज त्रिपाठी ने किया खास पोस्ट, फैंस का किया शुक्रिया
- Koffee With Karan Season 8: शो के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, इस फेमस कपल की शादी का दिखाया जाएगा वीडियो