ADVERTISEMENT
होम / देश / Nagpur Bus Accident: नागपुर के पास सड़क दुर्घटना मे 2 आर्मी जवान शहीद, 6 घायल -IndiaNews

Nagpur Bus Accident: नागपुर के पास सड़क दुर्घटना मे 2 आर्मी जवान शहीद, 6 घायल -IndiaNews

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : June 17, 2024, 11:04 am IST
ADVERTISEMENT
Nagpur Bus Accident: नागपुर के पास सड़क दुर्घटना मे 2 आर्मी जवान शहीद, 6 घायल -IndiaNews

India News (इंडिया न्यूज), Nagpur Bus Accident: नागपुर के पास सड़क दुर्घटना मे 2 आर्मी जवान शहीद हो गए हैं। खबर एजेंसी ANI के अनुसार इस हादसे में 6 जवान घायल हो गए हैं। पुलिस ने खबर एजेंसी को जानकारी दी कि महाराष्ट्र के नागपुर में एक तेज रफ्तार निजी बस और ऑटो-रिक्शा की टक्कर में सेना के दो जवानों की जान चली गई। सात ही छह जवानों सहित सात अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब कैम्पटी में गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर के आठ जवान ऑटो-रिक्शा में यात्रा कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि जब वे शाम करीब साढ़े पांच बजे कन्हान नदी पुल के पास पहुंचे तो एक बस ऑटो-रिक्शा से टकरा गई। खबरों की मानें तो यह हादसा 16 जून को हुआ है।

  • नागपुर में ऑटो-बस की टक्कर में सेना के दो जवानों की मौत हो गई
  • छह जवानों समेत सात अन्य घायल हो गए
  • ये सैनिक कैम्पटी में गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर से थे

 

Uttar Pradesh: ट्रैफिक पुलिस वाले ने सरेआम दिखाई दबंगई, हॉर्न बजाने पर कार चालक जड़ दिया थप्पड़-Indianews

खरीदारी के लिए 15 जवान जा रहे थे 

दो ऑटो रिक्शा में पंद्रह जवान कन्हान में खरीदारी करने जा रहे थे। वापस लौटते समय, पावल ट्रैवल्स की एक बस उनके एक वाहन से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे ऑटो रिक्शा में सवार जवानों और स्थानीय लोगों ने जवानों को बाहर निकाला। दुर्घटना में ऑटो-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और महज कबाड़ बनकर रह गया।

जबकि सैनिक विघ्नेश और धीरज राय ने दम तोड़ दिया, अन्य – दीन प्रधान, कुमार पी, शेखर जाधव, अरविंद, मुरुगन और नागरत्नम – का इलाज चल रहा है। ऑटो चालक शंकर खरकबान की भी हालत गंभीर है। महाराष्ट्र पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

फ्लोरल प्रिंट पीली मिडी ड्रेस में Alia Bhatt का जलवा, कीमत उड़ा देगी रातों की नींद -IndiaNews

 

Tags:

indianewslatest india newsMaharashtraNagpurnews indiaइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT