India News (इंडिया न्यूज़), Namibian Cheetah: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो सफारी पार्क से एक अफ्रीकी चीता भागकर राजस्थान में आ गया है। इस नामीबियाई चीते ने करौली जिले के करणपुर क्षेत्र के सिमारा गांव में डेरा डाल रखा है। शनिवार सुबह चीते के क्षेत्र में घुसने की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम सिमारा गांव पहुंच गई। वन विभाग और पुलिस की टीम चीते को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
वन विभाग और पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने और चीते से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की है। बताया जा रहा है कि यह नामीबियाई चीता मध्य प्रदेश में स्थित कूनो सफारी पार्क से भटककर करौली पहुंच गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसे पकड़कर वापस कूनो ले जाया जाएगा।
सिमारा गांव निवासी केदार मीना ने बताया कि शनिवार सुबह कुछ ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें एक जंगली जानवर दिखाई दिया। जंगली जानवर को देखते ही वे डरकर वापस गांव में आ गए। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को क्षेत्र में जंगली जानवर के आने की सूचना दी।
सूचना मिलने पर वन विभाग मौके पर पहुंचा। उसने पुष्टि की कि यह नामीबियाई चीता है। इस बीच, मध्य प्रदेश वन विभाग की एक टीम भी सिमारा गांव पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीण चीते से पर्याप्त दूरी बनाए हुए हैं। वन विभाग की टीम इस चीते को बेहोश कर वापस कूनो ले जाने का प्रयास कर रही है। चीते के क्षेत्र में आने की सूचना से लोग दहशत में हैं।
करौली वन्यजीव उप वन संरक्षक पीयूष शर्मा ने बताया कि सिमारा गांव में जंगली जानवर के आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जानवर की पहचान नर चीता के रूप में हुई है। चीते को पकड़कर वापस कूनो ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कूनो से वन विभाग की टीम आने का इंतजार किया जा रहा है।
Elvish Yadav: सांपो के जहर मामले के बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज, एल्विश यादव पर-Indianews
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…