संबंधित खबरें
CM Yogi के राज्य में फखरुद्दीन ने क्यों त्याग दिया इस्लाम? मां काली के सामने ऐसे बन गया सनातनी
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने देश के किराना स्टोर को बचाने के लिए उठाया मुद्दा, जानें वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने क्या कहा ?
'जलते हुए लोग देखे'…जयपुर टैंकर ब्लास्ट की आखों देखी बताने वाले का खौफनाक वीडियो, शक्ल देखकर लग जाएगा मंजर का अंदाजा
Rahul Gandhi के जूतों में फंसी सियासत, असली कीमत जान पकड़ लेंगे माथा
Bipin Rawat की मौत का असल सच आया सामने! क्या वाकई क्रैश हुआ था CDS जनरल का हेलीकॉप्टर, या इसके पीछे छिपा था कोई राज?
कौन है खूंखार औरंगजेब…जिसका 'खानदान आज रिक्शा चला रहा है'? कारनामे सुनकर खौल जाएगा हिंदुओं का खून
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Narcotics Drugs and Psychotropic Court : एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) को बीते साल 28 अगस्त को 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सायकोट्रॉपिक कोर्ट (NDPS) कोर्ट ने एक्टर की जमानत याचिका को दूसरी बार खारिज कर दिया है। इसके पहले 25 अक्टूबर को भी कोर्ट ने उनकी जमानत को अस्वीकार कर दिया था। तो वहीं इस मामले में गिरफ्तार अन्य दो लोगों को पहले ही सुनवाई में बेल मिल गई थी। अरमान कोहली (Armaan Kohli) पिछले कुछ महीनों से मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं।
अरमान कोहली (Armaan Kohli) की जमानत याचिका को खारिज करते हुए सेशन कोर्ट (sessions court) ने कहा, ‘पहली नजर में देखने से ये पता चलता है कि आरोपी ड्रग्स की इस तरह की अवैध तस्करी से संबंधित गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। ऐसे में यह कहना कि ड्रग्स की मात्रा काफी कम है इस मामले पर खास प्रभाव नहीं डालता है। इस मामले में आरोपी का जिस तरह का जुड़ाव है, वो बेहद गंभीर है। ऐसे में इस मामले में कोर्ट आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान कोहली (Armaan Kohli) के व्हाट्सऐप चैट (WhatsApp chat) से कई हैरान करने वाली चीजें सामने आई है। पुलिस ने एक्टर के फोन से जुटाए सबूत में पाया है कि वो इंटरनेशनल ड्रग्स सप्लाई (International Drug Supply) मामले में भी संंलिप्त थे।
अरमान कोहली (Armaan Kohli) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ‘बिग बॉस 7’ (‘Bigg Boss 7) में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा एक्टर प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo), जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी (ani Dushman: Ek Anokhi Kahani) और एलओसी कारगिल (LOC Kargil) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.