संबंधित खबरें
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
लड़की के चक्कर में बेचारे बॉयफ्रेंड को मिली गंदी मौत…हत्यारों ने लाश के साथ बैठकर खाया खाना, कलेजा फाड़ देगा मुर्दे को ठिकाने लगाने का किस्सा
'इतना घटिया बाबा'…इस संत को जेल भेजने पर तुली हैं सपा सांसद प्रिया सरोज, ये पोस्ट देखकर हदें पार कर गया गुस्सा
डॉक्टर बिटिया के 'हैवान' ने जेल में दिखाए नखरे, उम्रकैद की सजा होते ही जेलर से कर दी ये डिमांड, सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
फाड़ डाला गर्भवती गाय का शरीर, पेट से बच्चा निकाल कर किया घिनौना काम, भारत के इस राज्य में हुआ कलियुग का भयानक पाप
India News (इंडिया न्यूज), National Conference: देश की राजनीति में इन दिनों भूचाल मचा है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने रात में पीएम मोदी और भाजपा नेताओँ से गुप्त मुलाकात की थी। जिसपर एनसी अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें-न्यायाधीश बना आरोपी! त्रिपुरा में महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी को अपने एजेंटों के नामों का खुलासा करना चाहिए जो भाजपा नेताओं के आवास पर मौजूद हैं। जिससे की लोगों को सच्चाई समझ आ सके। उन्होंने आगे कहा कि “…अगर मुझे पीएम मोदी या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना है, तो मैं उनसे दिन में मिलूंगा। मैं उनसे रात में क्यों मिलूंगा?…क्या कारण है कि उन्होंने फारूक अब्दुल्ला को बदनाम करने के बारे में सोचा है? जब कोई उन्हें राज्यसभा सीट नहीं देना चाहता था, तब मैंने ही उन्हें राज्यसभा सीट दी थी। लेकिन आज वह यह सब कह रहे हैं। उन्हें अपने एजेंटों के नाम बताने चाहिए जो पीएम और संघ के आवास पर बैठे हैं।
#WATCH | On Ghulam Nabi Azad's statement, National Conference Chief Farooq Abdullah says, "…If I have to meet PM Modi or Union Home Minister Amit Shah, I will meet them during the day, why should I meet them at night?…what is the reason that he has thought of defaming Farooq… https://t.co/dl2Ad78HFU pic.twitter.com/wFxBqJPrpW
— ANI (@ANI) February 19, 2024
बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने अब्दुल्ला पर दोहरेपन का भी आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वे “श्रीनगर में कुछ और जम्मू में कुछ और और दिल्ली में कुछ और कहते हैं”। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि “मैंने कभी यह दावा नहीं किया कि वह (फारूक अब्दुल्ला) उनसे (पीएम मोदी) मिले थे। मैंने कहा कि दिल्ली में सूत्रों के माध्यम से यह पता चला है कि वह केंद्रीय नेतृत्व से मिलने की कोशिश करते हैं, वह भी केवल रात में। मैंने कभी नहीं कहा कि वह मिले थे या उन्हें अपॉइंटमेंट मिल गया।”
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ मतगणना विवाद में अधिकारी का बयान, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.