संबंधित खबरें
BJP की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR, कांग्रेस के शहजादे की बचकानी हरकत की वजह से पार्टी का हो रहा बेड़ा गर्क
MP Kartikeya Sharma ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर पूछे 3 सवाल, विदेश राज्य मंत्री ने दिए जवाब
संसद धक्का कांड को लेकर राहुल गांधी ने CCTV फुटेज जारी करने की रखी मांग
राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने इन गंभीर धाराओं में मामला कराया दर्ज, अगर दोषी पाए गए तो हो सकती है आजीवन कारावास की सजा, चली जाएगी सांसदी!
राहुल गांधी के धक्का कांड का सीसीटीवी…'वो हमपे हंस रहे थे, चिढ़ाया भी', खड़गे ने खोल कर रख दी अंदर की बात
मुसीबत में राहुल गांधी ने इस दिग्गज को बना लिया शील्ड? महिलाओं का गुस्सा देखकर खुद हो गए पीछे, काम नहीं आई कांग्रेस की सफाई
India News (इंडिया न्यूज), Naveen Patnaik: बीजू जनता दल के प्रमुख और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार (24 जून) को भरोसा जताया कि राज्यसभा में 9 सीटों के साथ उनकी पार्टी एक जीवंत विपक्ष होगी। केंद्र सरकार पर सभी मुद्दों पर अधिक जवाबदेह होने का दबाव बनाएगी। बीजद प्रमुख ने यह भी बताया कि ओडिशा की कई मांगें पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इन पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। बीजद का यह दृढ़ रुख पिछले एक दशक से राज्यसभा में विभिन्न विधेयकों पर भाजपा को बाहरी समर्थन देने के बाद सामने आया है। हालांकि, यह रुख भाजपा और बीजद के बीच चुनाव शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले मार्च में संबंध खत्म होने के बाद आया है।
बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने बैठक को संबोधित करते हुए अपने पार्टी सहयोगियों से कहा कि वे संसद में ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों की आवाज बनें। उन्होंने कहा कि हम एक बहुत मजबूत और जीवंत विपक्ष होंगे और केंद्र को सभी मुद्दों के लिए जवाबदेह बनाएंगे। बीजद सांसद राज्य के विकास और ओडिशा के लोगों के कल्याण से संबंधित सभी मुद्दे उठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा की कई जायज और उचित मांगें पूरी नहीं हुई हैं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केंद्र द्वारा उन मांगों को पूरी तरह से पूरा किया जाए। बीजद के प्रमुख मांगों में ओडिशा के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा शामिल है। जो ओडिशा भाजपा के 2014 के घोषणापत्र का भी हिस्सा था।
At the BJD Parliamentary Party meeting this morning under the Chairmanship and leadership of Hon’ble Party President Shri. Naveen Patnaik. He advised all the Party MPs to be a strong and vibrant opposition in the Parliament and be the voice of 4.5 crore people of Odisha there,… pic.twitter.com/ME86IKwfDn
— ଡ଼ଃ ସସ୍ମିତ ପାତ୍ର I Dr. Sasmit Patra (@sasmitpatra) June 24, 2024
बीजद ने एक बयान में कहा कि ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति खराब है। काम में अत्यधिक देरी और खराब रखरखाव चिंता का प्रमुख कारण है। कटक-संबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी एनएच परियोजनाएं लोगों को बहुत पीड़ा दे रही हैं। पिछले 10 वर्षों से तटीय राजमार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ है। पार्टी ने भुवनेश्वर के पास प्रस्तावित ओडिशा राजधानी क्षेत्र रिंग रोड पर भी बात की। बीजद ने कहा कि पिछले 10 सालों में 15 लाख से ज़्यादा घर बनाने के प्रस्ताव को रोक दिया गया है। पार्टी कम से कम 20 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना घरों की मांग करने जा रही है।
Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में ईशनिंदा बना नासूर, किशोर ने की एक व्यक्ति की हत्या -IndiaNews
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.