NCB and Indian Navy’s Big Action in Gujarat
इंडिया न्यूज़ ,अहमदाबाद:
NCB and Indian Navy’s Big Action in Gujarat नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और भारतीय जल सेना (Indian Navy) ने गुजरात (Gujarat) में नशा तस्करी (drug smuggling)का भंडाफोड़ किया है। यहां दोनों एजेंसियों ने एक समुद्री जहाज(seaplane) को रोका और उसमें से 2 हजार करोड़ (2 thousand crore ) रुपए का नशीला पदार्थ जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि यह करतूत पाकिस्तान (Pakistan) की थी जो भारत में नशा सप्लाई करने का काम पहले भी करता रहा है। यह कार्रवाई एनसीबी और इंडियन नेवी ने गुप्त सूचना के आधार पर की थी जो कि सही पाई गई।
NCB and Indian Navy’s Big Action in Gujarat
ऐसे किया नशा तस्करी का भंडाफोड़
एनसीबी के पास पुख्ता जानकारी थी कि पाकिस्तान की ओर से भारत में नशे की बड़ी खेप भेजी जा रही है। इसे मुंबई और गुजरात के लिए भेजा जा रहा है। यही नहीं खुफिया तंत्र ने एनसीबी को यह भी बताया कि यह दो नावों के जरिए आ रही है। जिनमें से एक मुंबई और दूसरी गुजरात के लिए होगी। एनसीबी ने इंडियन नेवी के साथ जानकारी साझा की और संयुक्त टीम बनाकर दोनों नावों को कब्जे में ले लिया। उसके बाद छानबीन की तो उनमें से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पाया गया।
NCB and Indian Navy’s Big Action in Gujarat
पहले भी पाक करता रहा है इस प्रकार की हरकतें
बता दें कि पाकिस्तान में बैठे नशा तस्कर और आतंकी संगठन पहले भी इस प्रकार की हरकतें करते रहे हैं। कभी पंजाब में ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भेजने का प्रयास किया जाता रहा है। कभी समुद्री रास्ते से घुसपैठ करने की कोशिश की जाती है।
NCB and Indian Navy’s Big Action in Gujarat
Read More: Aryan khan drugs case ड्रग्स के तार लंदन, पाकिस्तान से जुड़े, करीना, कटरीना बनी कोडवर्ड
Connect With Us : Twitter Facebook