संबंधित खबरें
पूर्व PM मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार क्यों नहीं होगा आज? सामने आई देरी की बड़ी वजह
डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे राहुल और सोनिया गांधी, भावुक होकर अर्पित की श्रद्धांजलि
भारत में प्रधानमंत्री के निधन पर कितने दिनों का होता है राष्ट्रीय शोक? 2010 के बाद हुए बड़े बदलावों से लेकर जानें सब कुछ
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की वो ऐतिहासिक तस्वीरें, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता
PM पद से हटने के बाद, मनमोहन सिंह को क्यों पूर्व CM के घर में जिंदगी गुजारनी पड़ी?
'इतिहास भी रहेगा मेरे प्रति हमेशा दयालु'…निधन से पहले मनमोहन सिंह के बोले मीडिया से वो आखिरी चंद शब्द, कहानी नहीं किस्सा बन गए?
इंडिया न्यूज, मुंबई:
NCB responded to the allegations of Prabhakar: 2 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। केस में पंच गवाह होने का दावा करने वाले प्रभाकर साली ने अपने हलफनामे में चौंकाने वाले कई खुलासे किए हैं। प्रभाकर ने अपने हलफनामे में कहा है कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को आपस में बात करते सुना था कि, “आप 25 करोड़ रुपए का बम डाल दो। चलो 18 करोड़ में सौदा तय करते हैं और समीर वानखेड़े को आठ करोड़ रुपए दे देते हैं”। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एनसीबी ने अपना पक्ष रखा है।
प्रभाकर साली के आरोपों पर एनसीबी ने जवाब दिया है। एनसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट के एक गवाह का हलफनामा सोशल मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है। समीर वानखेडे का पक्ष साफ करते हुए, एनसीबी ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
बयान में आगे कहा है कि “चूंकि ये मामला माननीय अदालत के सामने है और वे इस मामले में गवाह हैं, अगर उन्हें कुछ भी कहना है तो उन्हें सोशल मीडिया के बजाय माननीय अदालत में कहना चाहिए। इसके अलावा, हलफनामे में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ विजिलेंस-संबंधी कुछ आरोप हैं, जो प्रभाकर के सुने हुए पर आधारित हैं।”
“हमारे जोनल डायरेक्टर, मुंबई जोनल यूनिट, श्री समीर वानखेड़े ने इन आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है। चूंकि हलफनामे की कुछ सामग्री विजिलेंस मामलों से संबंधित है, इसलिए हम डायरेक्टर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को हलफनामा भेज रहे हैं और उनसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध कर रहे हैं।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.