ADVERTISEMENT
होम / देश / NCC Rally भारत के युवा देश की बड़ी ताकत : मोदी

NCC Rally भारत के युवा देश की बड़ी ताकत : मोदी

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : January 28, 2022, 9:32 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

NCC Rally भारत के युवा देश की बड़ी ताकत : मोदी

New Delhi, Jan 28 (ANI): Prime Minister Narendra Modi at the National Cadet Corps (NCC) Rally, at Cariappa Ground, in New Delhi on Friday.(ANI Photo)

NCC Rally

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

NCC Rally प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, भारत के नौजवान आज देश की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभर रहे हैं। जिस भी देश का युवा अगर राष्ट्र प्रथम की नीति या सोच के साथ आगे बढ़ता है, उसे दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। इसलिए भारत के युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस समारोह में एनसीसी कैडट्स की परेड संपन्न होने के बाद हर साल 28 जनवरी को एनसीसी की रैली का आयोजन किया जाता है।

युवाओं को ही देश को 2047 तक लेकर जाना है

दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में आयोजित रैली में मौजूद युवाओं से पीएम ने कहा कि इस समय जितने भी युवक और युवतियां एनसीसी और एनएसएस में शामिल हैं, उनमें से अधितकर इसी सदी में ही पैदा हुए हैं और आप लोगों को ही देश को 2047 तक लेकर जाना है। मोदी ने कहा, देश के युवाओं के प्रयास और उनके संकल्पों की सिद्धि, से ही भारत की सिद्धि यानी भारत की कामयाबी होगी।

NCC Rally

New Delhi, Jan 28 (ANI): Prime Minister Narendra Modi wearing a Sikh Cadet turban while inspecting the guard of honour at the National Cadet Corps (NCC) rally, Cariappa Ground, in New Delhi on Friday. (ANI Photo)

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज खेल के मैदान में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागादारी के कारण ही भारत को सफलताएं मिल रही हैं और यह इसका साफ एक बड़ा उदाहरण है। मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमारे समाज को कोसते हैं, लेकिन इसी समाज ने दिखा दिया कि जब बात देश की हो तो उससे बढ़कर कुछ नहीं। जब सही दिशा और सही उदाहरण मिले तो हमारा देश कितना कुछ करके दिखाता है यह उसका उदाहरण है।

देश के संकल्पों को पूरा करेगी युवा शक्ति

NCC Rally

New Delhi, Jan 28 (ANI): Prime Minister Narendra Modi waves during the Prime Minister’s NCC rally, at Cariappa Ground in New Delhi on Friday. (ANI Photo/Sanjay Sharma)

पीएम ने कहा, जब देश का युवा, इस तरह के ऐतिहासिक उत्सव का साक्षी बनता है तो उसके उत्सव में अलग ही उत्साह दिखता है। यह भारत की उस युवा शक्ति के दर्शन हैं, जो हमारे संकल्पों को पूरा करेगी। मोदी ने कहा, अब काफी संख्या में देश की बेटियां भी सैनिक स्कूलों में दाखिला ले रही हैं। महिलाओं को सेना में बड़ी जिम्मेदारियां मिल रही हैं। देश की वायुसेना में देश की बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियां शामिल हों।

वोकल फोर लोकल के अभियान में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं युवा

NCC Rally

New Delhi, Jan 28 (ANI): Prime Minister Narendra Modi at the National Cadet Corps (NCC) Rally, at Cariappa Ground, in New Delhi on Friday.(ANI Photo)

पीएम मोदी ने कहा कि यदि देश के युवा ठान लें कि जिस चीज के निर्माण में किसी भारतीय का श्रम लगा है और किसी भारतीय व्यक्ति का पसीना बहा है, केवल वही चीज इस्तेमाल करेंगे, तो भारत का भाग्य बदल सकता है। उन्होंने कहा, इस तरह देश की सभी युवा-युवतियां वोकल फोर लोकल के अभियान में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।

Also Read : PM Modi Top In Popularity 71 फीसदी रेटिंग के साथ मोदी दुनिया में टॉपर

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Delhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT