Live
Search
Home > देश > Ajit Pawar: करोड़ों की संपत्ति के मालिक अजित पवार, महंगी गाड़ियों का भी था शौक; महाराष्ट्र के सबसे अमीर शख्स में थे शुमार

Ajit Pawar: करोड़ों की संपत्ति के मालिक अजित पवार, महंगी गाड़ियों का भी था शौक; महाराष्ट्र के सबसे अमीर शख्स में थे शुमार

Ajit Pawar Networth: महाराष्ट्र के बारामती में बड़ा विमान हादसा हो गया. इसमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी सवार थे, जिनका निधन हो गया है. इस घटना के बाद से हर कोई अजित पवार के बारे में जानना चाह रहा है. जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 28, 2026 10:34:47 IST

Mobile Ads 1x1

Ajit Pawar: पुणे जिले के बारामती में लैंडिंग के दौरान एक विमान हादसा हो गया, जिसमें महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार सवार थे. डेस्क DGCA ने कन्फर्म किया है कि इस हादसे में अजित पवार की मौत हो गई है. इस खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई है. आपको बता दें कि अजित पवार अपन पीछे कई करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं. इसमें कई लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं. 

कितनी है नेटवर्थ?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 2024 में बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते समय हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. 
उसके मुताबिक अजित पवार के पास करीब 124 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं, अजित पवार के पास कुल 7 लाख हजार रुपये नकद थे, जबकि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 6 लाख रुपये के आसपास कैश हैं. आपको बता दें कि उनकी गिनती महाराष्ट्र के सबसे अमीर नेताओं में होती है. 

क्या है चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा?

पिछले पांच वर्षों में अजित पवार की संपत्ति में काफी बढ़ोत्तरी हुई, जिसकी पुष्टि उनके चुनावी हलफनामे में हुई थी. दस्तावेजों के अनुसार, वर्ष 2019 के मुकाबले उनकी अचल संपत्ति में करीब 10 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गई. अगर अभी की बात की जाए, तो अजित पवार के पास कुल 37 करोड़ 15 लाख 70 हजार 29 रुपये की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी चल संपत्तियों का मूल्य 8 करोड़ 22 लाख 60 हजार 680 रुपये बताया गया. 

करोड़ों का है निवेश

अजित पवार ने कई करोड़ निवेश किए थे. पोस्ट ऑफिस की बचत और बीमा योजनाओं में अजित पवार ने 10 करोड़ 79 लाख 21 हजार 155 रुपये का निवेश किया है, वहीं उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार का निवेश 44 लाख 29 हजार 463 रुपये का है. इस हिसाब से अजित पवार ने अलग-अलग कंपनियों में 
करीब 8 करोड़ 50 लाख रुपये मूल्य के शेयर भी लगाए थे. 

महंगी गाड़ियों का शौक

अजित पवार के पास कई महंगी गाड़ियां भी थीं. उनके घर 3 ट्रेलर, टोयोटा कैमरी, होंडा सीआरवी और ट्रैक्टर है. इन सबकी कीमत करीब 75 लाख रुपये बताई गई है.

MORE NEWS