मुंबई:– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनसीपी की तरफ से बातें सामने आ रही हैं कि शरद पवार को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. एनसीपी ने कहा कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह 4-5 नवंबर को शिरडी में होने वाले पार्टी के शिविर में हिस्सा लेंगे। इसके बाद ही 8 नवंबर को कांग्रेस की ‘भारत जोड़ी यात्रा’ में भीशरद पवार शामिल होने वाले हैं.
आपको बता दें कि पहले ही शरद पवार ने कहा था कि कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट ने उनसे मुलाकात की और उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया था.जिसके बाद अब शरद पवार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
शरद पवार को पिछले दिनों ही एक बार फिर से 81 साल की उम्र में पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया है. आने वाले अगले 4 सालों तक शरद पवार के हाथों मे पार्टी की कमान रहेगी।