India News, (इंडिया न्यूज),NDA Meeting: अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में लग चुकी है। जहां विपक्ष भाजपा को इस लोकसभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रहा है तो विपक्षी दलों की एकजुटता के लिए बेंगलुरु में चल रही बैठक के जवाब में भाजपा ने भी आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम बैठक(NDA Meeting) दिल्ली में बुलाई है। जिसका नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीए अध्यक्ष जेपी नड्डा करने वाले है।
खबर ये सामने आ रही है कि, 2024 लोकसभा के चुनाव से संबंधित रणनीतियों के साथ साथ विपक्षी एकजुटता बैठक को जवाब देने के विषय पर भी चर्चा होनी है। जिसका दावा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, हमारे 38 सहयोगियों ने मंगलवार को होने वाली एनडीए बैठक में शामिल होने की बात की पुष्टी की है। जानकारी के लिए बता दें कि, बेंगलुरु में सोमवार को शुरू हुई दो दिवसीय विपक्षी दलों की बैठक में 26 राजनीतिक दलों के इकट्ठा हुए है। ऐसे में एनडीए की बैठक को सत्ता पक्ष के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, पिछले नौ वर्षों में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व देखा है, जिसकी कई लोगों ने सराहना की है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस भी बढ़ा है। पीएम ने कोविड-19 प्रबंधन में भी एक मिसाल कायम की है। पिछले नौ साल में एनडीए सरकार ने सुशासन का काम किया है और हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। इसके बाद भापका प्रमुख ने कहा कि, एनडीए का गठबंधन भारत को मजबूत करने के लिए है, जबकि यूपीए नेतृत्वहीन और नीतिहीन है। यह फोटो खिंचवाने के अवसर के लिए अच्छा है। मोदी सरकार की योजनाओं, नीतियों के सकारात्मक प्रभाव के कारण एनडीए के घटक दल उत्साहित हैं।
इसके आगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी आगे कहते है कि, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। हमने लगभग 4-5 लाख करोड़ रुपये की लीकेज को बंद कर दिया है। इसके अलावा शासन में डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ा है, जिससे पारदर्शिता आई है।
इसके अलावा नड्डा ने कहा कि, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं।
ये भी पढ़े
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…