संबंधित खबरें
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की वो ऐतिहासिक तस्वीरें, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता
PM पद से हटने के बाद, मनमोहन सिंह को क्यों पूर्व CM के घर में जिंदगी गुजारनी पड़ी?
'इतिहास भी रहेगा मेरे प्रति हमेशा दयालु'…निधन से पहले मनमोहन सिंह के बोले मीडिया से वो आखिरी चंद शब्द, कहानी नहीं किस्सा बन गए?
‘मेरी खामोशी हजारों जवाबों से बेहतर है…’, वो मौके जब मौन रहने वाले मनमोहन सिंह बोले तो हैरान रह गई दुनिया
बड़ा खुलासा! मनमोहन सिंह को नहीं आती थी हिंदी, इस भाषा में लिखे जाते थे उनके भाषण
डॉ. मनमोहन सिंह का वो मास्टर प्लान, जिसने डूबती विश्व अर्थव्यवस्था के बीच, साल 1991 में भारत को दी थी नई उड़ान
India News (इंडिया न्यूज़), NDA Meeting: आज (18 जूलाई) को देश की राजनीति गर्म रही। एक तरह 26 विपक्षी दलों से सयुक्त पार्टियों ने बेंगलोरु में महागठबंधन की बैठक की, तो वहीं दिल्ली में आज NDA की तरफ से भी बैठक की जा रही है। NDA की बैठक में करीब 30 पार्टियां शामिल हुई है। NDA की बैठक पर विपक्षी महागठबंधन लगातार कटाक्ष कर रहा है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आखिरकार बीजेपी को NDA की याद आई है।
उन्होंने कहा, “वे अब एनडीए को याद कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि उनके एनडीए पार्टनर खुश होंगे कि आखिरकार उन्हें याद किया जा रहा है। पहले वे कहते थे कि हमें एनडीए की ज़रूरत नहीं है, भाजपा अकेले ही काफी है लेकिन अब वे बैठक बुला रहे हैं इसका मतलब है कि कुछ गलत हो रहा है।”
#WATCH वे अब एनडीए को याद कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि उनके एनडीए पार्टनर खुश होंगे कि आखिरकार उन्हें याद किया जा रहा है। पहले वे कहते थे कि हमें एनडीए की ज़रूरत नहीं है, भाजपा अकेले ही काफी है लेकिन अब वे बैठक बुला रहे हैं इसका मतलब है कि कुछ गलत हो रहा है: कर्नाटक के… pic.twitter.com/CnzDxU4Pdf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली में आज NDA के द्वारा आयोजित बैठक में बीजेपी समेत करीब 30 पार्टियां शामिल होने जा रही हैं। इसमें शिंदे गुट वाली शिवसेना, अन्नाद्रमुक, एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, नागालैंड), जजपा (जननायक जनता पार्टी), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट), तमिलनाडु से इंडिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम (IMKMK), तमिल मनीला कांग्रेस, बीपीपी (बोडो पीपुल्स पार्टी),आईपीएफटी (इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा), पीएमके (पट्टली मक्कल काची), अपना दल, एजीपी (असम गण परिषद), एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी), निषाद पार्टी, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त, दढियाल), अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस, पुडुचेरी (AIRNC), यूपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम), एसबीएसपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर), वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी), जन सेना (पवन कल्याण), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) शामिल होंगी।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.