India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024, नई दिल्ली: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कुछ वक्त ही बचा है। ऐसे में सभी मुख्य पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब इस बार बेंगलुरु में जमावड़ा लगा है। विपक्षी नेताओं ने बीते दिन सोमवार, 17 जुलाई को डिनर के साथ-साथ 2024 चुनाव को लेकर मंथन किया। जिसके बाद आज मंगलवार, 18 जुलाई का दिन बेहद ही अहम रहने वाला है। क्योंकि आज विपक्ष की औपचारिक बैठक है। इसके साथ ही दिल्ली में एनडीए (NDA) की भी बैठक बुलाई गई है।
26 दल लेंगे इस बैठक में हिस्सा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीते दिन विपक्षी नेताओं की डिनर मीटिंग पर कहा, “आज कोई मुलाकात नहीं हुई, सिर्फ अनौपचारिक बातचीत हुई। रात का खाना भी था। हम कल फिर मिलेंगे और फिर सारी बातें बता देंगे।” सोमवार को एनसीपी चीफ शरद पवार और कुछ अन्य नेता नहीं शामिल हुए। ये नेता आज मंगलवार की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में 26 दल हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि बैठक स्थल पर एक बैनर लगा था। जिसके ऊपर ‘यूनाइटेड वी स्टैंड’ (हम एक हैं) लिखा हुआ था। बेंगलुरु की सड़कें भी इस नारे के पोस्टरों से पटी हुई हैं।
“बीजेपी घबराकर NDA को मजबूत करने का प्रयास कर रही”
वहीं, दिल्ली में NDA की होने वाली मीटिंग को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कटाक्ष करते हुए कहा, “जो एनडीए पिछले कई वर्षों से सिर्फ दिखावा बनकर रह गया था। अब उसे पुनर्जीवित करने की कोशिश की जा रही है। यह 26 विपक्षी दलों के एक साथ आने का सीधा असर है। 23 जून को पटना में सफल बैठक हुई थी। बेंगलुरु में बैठक में और अधिक दल भाग ले रहे हैं। इससे घबराकर बीजेपी एनडीए को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।”
Also Read:
- केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का निधन, भारत जोड़ो यात्रा में आए थे नजर
- Uttar Pradesh: दिल्ली के बाद अब यूपी में बाढ़ का संकट बढ़ा, 12 साल का टूटा रिकार्ड, मौसम विभाग ने आज तेज बारिश की जताई संभावना