होम / NDA Meeting: एनडीए सुशासन का पर्याय, बैठक में बोले पीएम मोदी -Indianews

NDA Meeting: एनडीए सुशासन का पर्याय, बैठक में बोले पीएम मोदी -Indianews

Shalu Mishra • LAST UPDATED : June 7, 2024, 2:15 pm IST

India News(इंडिया न्यूज), NDA Meeting: एनडीए की महाधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि ‘एनडीए सुशासन का पर्याय’ है। आज एनडीए की बैठक हो रही है जिसमें कई दिग्गज शामिल हुए हैं।

Security for 9th June: G-20 जैसी होगी शपथ ग्रहण समारोह के दिन सुरक्षा व्यवस्था, ये विदेशी नेता भी करेंगे शिरकत-Indianews

एनडीए सबसे सफल गठबंधन-पीएम मोदी

पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय बैठक में बोलते हुए, नरेंद्र मोदी को बैठक के दौरान भाजपा के नेता, एनडीए के नेता और लोकसभा के नेता के रूप में चुना गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) “सुशासन” का पर्याय है और उन्होंने जोर देकर कहा कि यह गठबंधन भारत के राजनीतिक इतिहास में “सबसे सफल” गठबंधन है।

पुराने संसद भवन में एनडीए संसदीय बैठक में बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए एक “जैविक गठबंधन” है और कहा कि यह समूह ‘राष्ट्र प्रथम’ के सिद्धांत पर काम करता है। बैठक के दौरान उन्हें भाजपा का नेता, एनडीए का नेता और लोकसभा का नेता चुना गया।

10 बड़े फैसले

आज एनडीए की बैठक संसद भवन में थी जिसमें कई दिग्गज शामिल थे और इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

एनडीए का मतलब है नया, विकसित और आकांक्षी भारत।

यह एक ऐसा गठबंधन है जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के लिए प्रतिबद्ध है और इसकी मूल भावना ‘राष्ट्र प्रथम’ है, न कि सत्ता के लिए कुछ दलों का जमावड़ा।

अगले 10 वर्षों में एनडीए सरकार सुशासन, विकास और आम नागरिकों के जीवन में न्यूनतम हस्तक्षेप पर ध्यान केंद्रित करेगी।

पिछले 10 सालों में एनडीए सुशासन का पर्याय बन गया है और हमने देश को सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए काम किया है।

यह भारत के इतिहास का सबसे सफल गठबंधन है और हमारा लक्ष्य अपने सभी निर्णयों में सर्वसम्मति तक पहुंचना होगा।

हम ‘सर्व पंथ समभाव’ (सभी धर्म समान हैं) के सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विपक्ष ने 2024 के लोकसभा परिणामों को हमारे लिए हार के रूप में चित्रित करने की कोशिश की, लेकिन हमारे देश के लोग जानते हैं कि हम कभी नहीं हारे।

मुझे दृढ़ता से लगता है कि भारत के लोग पिछली सदी के हैं जब वे ईवीएम और आधार जैसी तकनीकी प्रगति पर सवाल उठाते हैं।

मुझे संसदीय बहसों की कमी खल रही है और मुझे उम्मीद है कि जब विपक्षी सांसद संसद में आएंगे तो वे भी राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे।

हम विकास और सुशासन का एक नया अध्याय लिखेंगे और साथ मिलकर विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे।

इन सभ अहम बातों को बताते हुए पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और एक बार फिर वो 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Bihar Special Status: ‘मुख्यमंत्री राज्य मंत्रिमंडल से भी ऐसा प्रस्ताव पारित…’, जयराम रमेश ने JDU की मांग पर कसा तंज
जुलाई में इन 4 बड़े ग्रहों की राशि वाले लोगों की बदलने जा रही हैं किस्मत, इन 5 उपायों को करते ही होगी धन वर्षा-IndiaNews
काशी के ज्योतिषी ने नई दुल्हनों को किया सावधान, आषाढ़ महीने में क्यों ससुराल से दूर रहने की दी खास सलाह?-IndiaNews
पीले दांतों पर जमी गंदगी को खुरच देगा ये खास टूथपेस्ट, बस घर पर इस आसान तरीके से बनाना है मंजन -IndiaNews
Lalu Yadav: इमरजेंसी को लेकर बोले लालू यादव, कहा-इंदिरा गांधी ने हमें जेल में डाला लेकिन दुर्व्यवहार…
फल-फूल नहीं बल्कि एक चमत्कारी मोती देता है यह पौधा, भगवान श्री कृष्णा को भी हैं अति प्रिय-IndiaNews
UP के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इन जगहों पर बिजली गिरने की सम्भावना-Indianews
ADVERTISEMENT