संबंधित खबरें
Manmohan Singh: राहुल गांधी ने दिल्ली जाकर डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दी श्रद्धांजलि
भारत में प्रधानमंत्री के निधन पर कितने दिनों का होता है राष्ट्रीय शोक? 2010 के बाद हुए बड़े बदलावों से लेकर जानें सब कुछ
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की वो ऐतिहासिक तस्वीरें, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता
PM पद से हटने के बाद, मनमोहन सिंह को क्यों पूर्व CM के घर में जिंदगी गुजारनी पड़ी?
'इतिहास भी रहेगा मेरे प्रति हमेशा दयालु'…निधन से पहले मनमोहन सिंह के बोले मीडिया से वो आखिरी चंद शब्द, कहानी नहीं किस्सा बन गए?
‘मेरी खामोशी हजारों जवाबों से बेहतर है…’, वो मौके जब मौन रहने वाले मनमोहन सिंह बोले तो हैरान रह गई दुनिया
India News (इंडिया न्यूज़), NDA Meeting: दिल्ली में आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए NDA की बैठक का आयोजन किया गए। इस बैठक में पीएम मोदी ने NDA की नई परिभाषा दी। उन्होंने कहा कि NDA का मतलब है N-न्यू इंडिया, D- विकसित राष्ट्र, A- लोगों की आकांक्षा। आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को NDA पर भरोसा है।
उन्होंने विपक्ष के अपने दिन याद करते हुए कहा, “हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की। हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी।”
उन्होंने भष्टाचार पर बात करते हुए कहा, “गठबंधन सत्ता की मजबूरी से होता है, जब गठबंधन भ्रष्टाचार के इरादे से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया जाता है तो वह गठबंधन देश को बहुत नुकसान पहुंचाता है।”
उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपई और आडवाणी जी को याद करते हुए कहा, “एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है। NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं…हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं।”
गौरतलब है कि आज दिल्ली में आयोजित NDA की बैठक में करीब 30 दल शामिल हुए। इस बैठक में शिंदे गुट वाली शिवसेना, अन्नाद्रमुक, एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, नागालैंड), जजपा (जननायक जनता पार्टी), एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा), आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट), तमिलनाडु से इंडिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम (IMKMK), तमिल मनीला कांग्रेस, बीपीपी (बोडो पीपुल्स पार्टी),आईपीएफटी (इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा), पीएमके (पट्टली मक्कल काची), अपना दल, एजीपी (असम गण परिषद), एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी), निषाद पार्टी, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त, दढियाल), अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस, पुडुचेरी (AIRNC), यूपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम), एसबीएसपी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ओम प्रकाश राजभर), वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी), हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), आरएलएसपी (राष्ट्रीय लोक समता पार्टी), जन सेना (पवन कल्याण), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) शामिल होंगी।
ये भी पढ़ें- NDA Meeting: डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- पहले कहते थे हमें एनडीए की ज़रूरत नहीं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.