India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Elections 2024: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरदार तैयारियों में लगी हुई हैं। चुनाव 2024 से पहले NDA के खिलाफ INDIA बना है। हालांकि, इन दोनों ही गठबंधनों से कई दल अभी बाहर हैं। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती ने किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने को लेकर घोषणा की थी। हालांकि अब बसपा चीफ ने गठबंधन के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही इसकी वजब भी बताई है।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने पार्टी की बैठक में मंगलवार को कहा, “कई राज्यों में बैलेंस ऑफ पावर बनने के बावजूद जातिवादी तत्व द्वारा साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेकों घिनौने हथकंडे अपना कर बीएसपी के विधायकों को तोड़ लेते हैं। जिससे जनता के साथ विश्वासघात करके घोर स्वार्थी जनविरोधी तत्व सत्ता पर काबिज हो जाते हैं। आगे विधानसभा आमचुनाव के बाद बैलेंस ऑफ पावर बनने पर लोगों की चाहत के हिसाब से, सरकार में शामिल होने पर विचार संभव है।”
गौरतलब है कि मंगलवार को लखनऊ में मायावती के नेतृत्व में बीएसपी की बैठक हुई। जिसमें तेलंगाना और छतीसगढ़ सहित 4 राज्यों में शीघ्र होने वाले विधानसभा आम चुनाव की तैयारी के लिए बातचीत की गई। वरिष्ठ पदाधिकारी और अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ इस बैठक में चर्चा की गई। इस बैठक में मध्य प्रदेश और राजस्थान में नए उभरते हालात और ताजा राजनीतिक समीकरण को लेकर चर्चा के साथ-साथ पार्टी जनाधार बढ़ाने को लेकर भी बातचीत हुई।
मायावती ने इस बैठक में कहा, “राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य में इन कमजोर वर्गों और धार्मिक अल्पसंख्यकों में से मुस्लिम समाज का सही संवैधानिक भला तभी हो सकता है। जब वहां जनता को हताशा और निराश करने वाली मजबूत और अहंकारी सरकार नहीं बल्कि गठबंधन की जनहित को मजबूर सरकार होगी, जैसा की अक्सर यहां देखने को मिलता है।”
Also Read:
Benjamin Netanyahu House Attack: इस्लामिक संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर…
Male fertility: आधुनिक युग में खराब जीवनशैली की वजह से पुरुषों और महिलाओं को माता-पिता…
Tawaif Janki Bai: हमले के बाद, जानकी बाई ने अपने चेहरे को हमेशा घूंघट में छिपाने…
Benefits Of Pigeon Pea Leaves: शौच नली के पास मस्से होने की स्थिति में, अरहर…
China Knife Attack: पूर्वी चीन के एक बिजनेस स्कूल में शनिवार (16 नवंबर) को एक…
Liz Truss On British Trump: ब्रिटेन पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ ट्रस ने शनिवार (16 नवंबर) को…