India News(इंडिया न्यूज), NEET Aspirant: कोटा से एक और NEET अभ्यर्थी लापता हो गया। जनवरी से अब तक छात्रों के लापता होने का चौथा मामला सामने आया है जहां छात्र के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ये घटना राजस्थान से सामने आ रही है जो कि बहुत चिंताजनक है। आइए इस खबर में जानते हैं कि क्या है पूरा मामला..
8 दिन से लापता हैं तृप्ति
राजस्थान के कोटा से एक 20 वर्षीय एनईईटी अभ्यर्थी लापता हो गया है, जो जनवरी के बाद से कोचिंग छात्रों के लापता होने का चौथा मामला है। उत्तर प्रदेश की रहने वाली तृप्ति सिंह एक सप्ताह (8 दिन) से अधिक समय से लापता हैं, लेकिन शिकायत केवल तीन दिन पहले दर्ज की गई थी। पुलिस लड़की का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तृप्ति 2023 में कोटा चली गईं और तब से NEET की तैयारी के दौरान एक पीजी में रह रही हैं।
क्यों उठा रहे विद्यार्थी ये कदम?
21 अप्रैल को, वह परीक्षा देने के लिए सुबह 7 बजे अपने पीजी से निकली, लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। कोई संपर्क स्थापित नहीं हो सका क्योंकि उसका मोबाइल फोन भी बंद था। इसके बाद उसके मकान मालिक ने 23 अप्रैल को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। एक टीम गठित कर दी गई है और छात्र का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे मामले हमारे देश में बढ़ते नजर आ रहे हैं। हो सकता है कि विद्यार्थी अपनी शिक्षा को लेकर स्ट्रेस्ड हों या फिर किसी और मानसिक तनाव से गुजर रहे हों लेकिन लापता हो जाना या फिर आत्महत्या कर लेना इसका उपाय तो नहीं होता। हमारे देश में न केवल छात्रों को बल्कि परिवारवालों को भी ये बात समझनी चाहिए कि अपनी खुशी के लिए वो अपने बच्चों पर प्रेशर न बनाए। बच्चों की गलतियों को स्वीकार करना भी जरूरी है