संबंधित खबरें
Manipur को लेकर PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर विपक्ष के कलेजे को मिल गई ठंडक
गंदे कपड़े पहनकर जब शख्स पहुंचा बैंक, बोला मेरा खाता…, अकाउंट में जमा पैसा देख मैनेजर के उड़ गए होश, फिर जो हुआ सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
जिस टैंकर से जयपुर में मची तबाही…कैसे बचा उसका ड्राइवर? खुलासे के बाद पुलिस का भी ठनका माथा
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत
महज 4 महीने में ही पति को खोने के बाद पत्नी ने स्पर्म सुरक्षित करने की रखी मांग, सुनकर उलझन में पड़ गए डॉक्टर, फिर इस तरह मानी महिला
शहरी विकास चुनौतियों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट: आवास और शहरी मामलों में समस्याएं
Kushal Garg ने हासिल किए 720 में से 700 अंक
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
NEET Exam 2021 कुछ कर दिखाने का मादा हो तो कोई मंजिल ऐसी नहीं जहां व्यक्ति नहीं पहुंच सकता है। दिल्ली के रहने वाले एक 18 वर्षीय बढ़ई के बेटे ने ऐसा ही कर दिखाया है। Kushal Garg कुशल गर्ग नाम के इस बच्चे ने 720 में से 700 अंक लेकर नीट की परीक्षा पास की है।
Kushal ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने 12वीं की परीक्षा 94.8 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की थी। उसके बाद पिछले ही साल भी नीट परीक्षा दी थी, जिसमें 720 में से 531 अंक प्राप्त हुए थे। कम अंक प्राप्त होने की वजह से कोई अच्छा कॉलेज नहीं मिल रहा था। लेकिन अच्छे नंबर लाने की आस को लेकर हारी नहीं मानी और दोबारा से तैयारी करने का फैसला लिया। इसके बाद इस साल सितंबर में आयोजित नीट परीक्षा दी जिसमें मेरे इस बार 720 में से 700 अंक प्राप्त हुए है।
Chief Minister Arvind Kejriwal ने भी ट्वीट कर कुशल को बधाई दी है। साथ ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुशल की सफलता को ट्वीट कर ऐतिहासिक बताया है। कुशल ने बताया कि देशभर में मेरी रैकिंग 165 है। जबकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 9वीं अंक मिली है। नीट परीक्षा की तैयारी में वर्ष 2019 से जुटा था। कोचिंग भी ली थी। स्कूल की मदद से एक फाउंडेशन ने कोचिंग उपलब्ध कराई थी।
कुशल के पिता लकड़ी के बॉक्स बनाते हैं। कुशल का कहना है कि पिता के कामस से कुछ खास इनकम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड में पिता का काम भी ठीक ढंग से नहीं चला था। उसके बावजूद मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। मम्मी 12वीं कक्षा तक पढ़ी हैं और वह हाउस वाइफ हैं। सुशल ने उम्मीद जताई है कि जिस हिसाब उन्हें नीट परीक्षा में अंक प्राप्त हुए दिल्ली के एम्स में दाखिला मिल जाएगा।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली की एक ओर छात्रा Ishika Jain ने भी नीट परीक्षा में 720 में से 700 अंक प्राप्त किए है। जबकि आॅल इंडिया रैकिंग 156 प्राप्त हुई है। ट्वीट में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इशिका के पिता 12वीं पास है और स्टेशनरी चलाते है। जबकि मां दसवीं पास है और गृहणी है।
Read More : Exam In Chandigarh राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में दाखिले के लिए परीक्षा 18 दिसंबर को
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.