ADVERTISEMENT
होम / देश / NEET UG 2024 : दिल्ली एम्स को टक्कर देता है ये मेडिकल कॉलेज, 50 रुपये है हॉस्टल की फीस-Indianews

NEET UG 2024 : दिल्ली एम्स को टक्कर देता है ये मेडिकल कॉलेज, 50 रुपये है हॉस्टल की फीस-Indianews

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : April 14, 2024, 10:10 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

NEET UG 2024 : दिल्ली एम्स को टक्कर देता है ये मेडिकल कॉलेज, 50 रुपये है हॉस्टल की फीस-Indianews

NEET UG 2024

India News (इंडिया न्यूज), NEET UG 2024 : भारत में हर साल हजारों बच्चे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं। वहीं ज्यादातर बच्चों का सपना दिल्ली एम्स में प्रवेश पाना होता है। इसकी वजह यह है कि दिल्ली एम्स  देश का सबसे सस्ता और नंबर-1 मेडिकल कॉलेज है। आपको बता दें कि एम्स के अलवा दिल्ली में एक और बेहतरीन सरकारी मेडिकल कॉलेज है। इसका नाम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड है। इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसकी 32वीं रैंक थी।

  • एमबीबीएस की सालाना ट्यूशन+अन्य फीस 4,445/ हजार रुपये है
  • हॉस्टल की फीस करीब 33 हजार रुपये सालाना है
  • लेज में एमबीबीएस का क्लोजिंग कटऑफ 2023 में जनरल कैटेगरी का 85 था

क्या हैं ट्यूशन फीस

बता दें मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज का फीस बहोत ही कम है। कॉलेज की एमबीबीएस की सालाना ट्यूशन+अन्य फीस 4,445/ हजार रुपये है।  इसमें 2000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट है। जो कोर्स पूरा करने के बाद वापस मिल जाता है।

क्या है हॉस्टल फीस

हॉस्टल की फीस करीब 33 हजार रुपये सालाना है. इसमें भी 5000 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट शामिल है. हालांकि हॉस्टल की फीस सिंगल रूम की 50 रुपये और डबल रूम की 30 रुपये ही है।

कटऑफ

2023 में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का जनरल कैटेगरी का क्लोजिंग कटऑफ 85 था। जबकि ओबीसी का 397, एससी का 404 और एसटी का 3000 था।

इस कोटा के तहत होता है 85 फीसदी एडमिशन

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 15 फीसदी सीटों पर एडमिशन ऑल इंडिया कोटा ऑल कोटा और 85 फीसदी सीटें स्टेट कोटा के तहत होता है। MAMC में एमबीबीएस का कटऑफ 2022 में 107 और 2021 में 87 था।

स्कॉलरशिप

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मेंआर्थिक रूप से कमजोर बैकग्राउंड वाले मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को दो स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

1.मौलाना आजाद स्टूडेंट स्कॉलरशिप स्कीम

2.श्रीमती संतोष शर्मा मेमोरियल स्कॉलरशिप स्कीम

इनके तहत करीब 25000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। मौलाना आजाद स्कॉलरशिप स्कीम के लिए पारिवारिक आय सालाना एक लाख से कम होनी चाहिए। जबकि श्रीमती संतोष शर्मा मेमोरियल स्कॉलरशिप के लिए सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।

Tags:

neet ug 2024

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT